नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी की टोपी पहने एक ड्राइवर एंबुलेंस में पानी ढोता नजर आया. आरोप है कि शराब के नशे में धुत एंबुलेंस ड्राइवर ने सहारनपुर रोड पर एक बाइक वाले को तेज टक्कर मारकर भाग निकला. जिसे आगे ट्रैफिक जाम में मीडिया वालों ने घेर लिया. नशे में धुत ड्राइवर ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहन रखी थी. उसके साथ काली टी शर्ट पहले 2 युवक और भी थे. जो हाथों में डंडे लेकर ट्रैफिक में फंसी दूसरी गाड़ियों और ऑटो वालों पर धौंस जमाते दिखे.
मीडिया से खुद को घिरा पाकर एंबुलेंस चालकर हक्का-बक्का हो गया. पूछने पर वह अनाप-शनाप बकता नजर आया. एंबुलेंस में मरीज की जगह पानी क्यों ढोया जा रहा है. यह पूछने पर वह बड़-बड़ाने लगा. जबकि उसके साथ बैठे 2 अन्य युवकों की घिग्घी बंध गई. आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा में एंबुलेंस ड्यूटी पर क्यों और किसने लगाई, ये एक बड़ा सवाल है.
आखिर एंबुलेंस में मरीज ढोने की बजाय कार्यकर्ताओं के लिए पानी क्यों ढोया जा रहा है. तिरंगा यात्रा में चल रही यह एंबुलेंस बेवजह हूटर बजाकर लोगों को परेशान करती भी नजर आई. नशे में धुत ड्रइवर ने खुद भी सीट बेल्ट नहीं लगाई थी और उसके साथ बैठे युवक भी ट्रैफिक में धौंस जमाते दिखे.
इसे भी पढे़ं : रोड शूटिंग रेंज में लंबा जाम, एंबुलेंस में फंसी एक नन्हीं जान
लोनी इलाके में दिल्ली सहारनपुर रोड पर हूटर बजाती एंबुलेंस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मरीज की बजाय एंबुलेंस में पानी ढोने का फरमान किसने दिया और बेवजह हूटर बजाकर लोगों को परेशान क्यों किया. इसका जवाब न तो ड्राइवर दे सका है और न ही किसी पार्टी पदाधिकारी ने इसका जवाब दिया है. ट्रैफिक में चल रही दूसरी गाड़ियों के लोग एंबुलेंस का वीडियो बनाते नजर आए. इस एंबुलेंस को लेकर फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी भी खामोश हैं.