नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : देश के पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों के बीच दिल्ली का सियासी पारा भी लगातार चढ़ता जा रहा है. पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी दमदारी से चुनाव लड़ रही है. इसी बीच कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने केजरीवाल के खालिस्तान का प्रधानमंत्री बनने का बयान देकर माहौल को नई आग दे दी है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने पलटवार किया है. उन्होंने कुमार विश्वास को बीजेपी का एजेंट बताते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा जब चुनाव हार रही होती है तो अपने दलालों को सक्रिय कर देती है. भाजपा अपनी हार देखते हुए हिंदू-मुस्लिम, सिख-हिंदू और अन्य तरह के मामले लेकर आती है.
आप प्रवक्ता ने कहा भाजपा नेताओं को जब यह मालूम होता है कि किसी प्रदेश में पार्टी हार रही है तो वह जीत की तरफ आगे बढ़ने वाली पार्टी के खिलाफ गलतफहमियां और गलत सूचनाएं भी फैलाना शुरू कर देती है. ऐसी दशा में भाजपा अपने दलालों को आगे कर देती है. तरुणिमा श्रीवास्तव ने कुमार विश्वास को भाजपा का दलाल बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने विकास और आम जनता से जुड़े मुद्दों पर राजनीति की है. कुमार विश्वास को राज्यसभा न भेजे जाने की चिढ़ है. लिहाजा वह अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान (स्वतंत्र सूबा) का पीएम बनने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं. श्रीवास्तव ने पंजाब की जनता से अपील करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को लेकर गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं. लिहाज़ा इन पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें. पंजाब के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा और बेरोजगारी के मुद्दा पर वोट करें.
दरअसल हाल ही में कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने कहा था कि उसने (केजरीवाल) कहा कि चिंता मत कर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा या स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री (kejriwal khalistan PM statement). कुमार विश्वास ने कहा, अलगाववाद और 2020 रेफरेंडम की इंटरनेशनल फंडिंग और आईएसआई को लेकर चिंता जताने पर उसने (केजरीवाल) कहा तो क्या हुआ. स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री (kejriwal khalistan PM statement) बनूंगा. उन्होंने कहा कि इस आदमी की सोच में अलगाववाद को लेकर कई चिंता नहीं. वह (केजरीवाल) किसी भी कीमत पर सत्ता चाहता है. कुमार विश्वास के मुताबिक ये बातें अरविंद केजरीवाल और विश्वास के बीच बंद कमरे में होती थी.
इसे भी पढ़ें : vishwas kejriwal khalistan : कुमार विश्वास का दावा- 'केजरीवाल ने कहा था, स्वतंत्र सूबे का पहला पीएम बनूंगा'
इसी बीच शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्र सरकार डॉ. कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा (Dr Kumar Vishwas Security Review) करेगी. बतादें कि कवि कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल पर अलगाववाद से परहेज न करने और किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करने के प्रयास करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए वह किसी भी हद तक गिर सकता है. उसे (केजरीवाल) मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता. कुमार विश्वास के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद लोग से भी सवाल करने लगे हैं कि आखिर जब देश के खिलाफ इतनी बड़ी सियासी साज़िश बद कमरे में चल रही थी तो कुमार विश्वास क्यों चुप रहे. पार्टी छोड़ने के बाद अब क्यों इस बात का खुलासा कर रहे हैं. क्या उन्हें देश विरोधी व खालिस्तान (स्वतंत्र सूबा) बनाने की साज़िश के बारे में पहले ही नहीं बताना चाहिए था.