नई दिल्ली/गाजियाबादः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार शाम को हार्ट अटैक पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया. निधन से पहले शाम पांच बजे राजीव त्यागी एक निजी टीवी चैनल पर डिबेट कर रहे थे. उनकी मृत्यु से कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं को गहरा सदमा लगा है. आज दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार हिंडन घाट पर किया गया. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.
'दुखी हैं कांग्रेस कार्यकर्ता'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि हमारे नेता के अचानक इस तरह से चले जाने से हर कांग्रेस कार्यकर्ता दुखी हैं. उनकी कमी भुलाई नहीं जा सकती. जिस तरह से वह हमेशा पार्टी का पक्ष रखते थे, वो हर कांग्रेसी के दिल में हमेशा जिंदा रहेगा. जिला कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव यादव ने कहा कि आज हमारे बीच से एक स्पष्ट, ईमानदार और प्रखर वक्ता चला गया है. जिस मजबूती के साथ वह पार्टी के पक्ष को टीवी के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचाने का काम करते थे वो पार्टी का एक एक कार्यकर्ता कभी नहीं भूल सकता.
'कांग्रेस को अपूरणीय क्षति'
पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से आज हर एक कार्यकर्ता अपने आपको बहुत असहाय महसूस कर रहे हैं. उनके चले जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. जिसकी भरपाई कभी भी नहीं हो सकती है. महानगर उपाध्यक्ष पूजा मेहता ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने अपना महत्पूर्ण अंग खोया है. उनसे पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती थी. हमेशा से ही उन्होंने मजबूती से पार्टी का पक्ष रखा है. आज हमें अफसोस है कि अब हमें उनकी आवाज सुनने को नहीं मिलेगी.
जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नसीम खान ने कहा राजीव त्यागी का चले जाना पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. देशभर में वह 'गाजियाबाद गौरव' के नाम से जाने जाते थे.
कई पार्टियों के नेता भी पहुंचे
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के अंतिम संस्कार में केवल कांग्रेस पार्टी ही, नहीं बल्कि अन्य राजनीतिक पार्टियों के भी नेता दिखाई दिए. लोगों की माने तो राजीव त्यागी बेहद मिलनसार व्यक्ति थे. जिस से भी मिलते थे अपने व्यक्तित्व की उस पर छाप छोड़ जाते थे. यही कारण था कि आज उनके अंतिम संस्कार में सैकड़ों की संख्या में लोग दिखाई दिए.