नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल में औद्योगिक इकाइयां धीरे-धीरे काम को पूरी तरह से पटरी पर ला रही हैं. लेकिन इसके साथ साथ कर्मचारियों और मजदूरों के लिए सावधानी भी जरूरी है.
गाजियाबाद के कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नल बनाने की फैक्ट्री ने अपने मजदूर और कर्मचारियों के लिए स्मार्ट नल बनाया है. इस नल की खासियत ये है कि हाथ धोने के लिए इस नल को टच करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
ऐसे करता है काम
इस नल के नीचे 2 सेकंड के लिए हाथ रखने से नल से पानी आने लगता है. हाथ धोने के बाद जैसे ही हाथ हटाया जाता है, पानी बंद हो जाता है. नल में लगा सेंसर बेहद स्मार्ट तरीके से काम करता है. इसी तरह नल के साइड वाले हिस्से में दो बार हाथ ले जाया जाए, तो नल से लगातार पानी आने लगता है.
पानी बंद करने के लिए भी नल को टच करने की जरूरत नहीं है. उसी साइड में दोबारा से हाथ ले जाने पर पानी बंद हो जाता है. इस नल को आप अपने घर में लगे किसी भी नल के ऊपर अटैच कर सकते हैं.
मोबाइल चार्जर से होगा चार्ज
नल को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक बार की चार्जिंग पर ये 6 महीने तक चल जाता है. फिलहाल इस नल की कीमत करीब 2 हजार रुपये है. कंपनी का दावा है कि जल्द वो सस्ते नल भी मार्केट में उतारेगी. फिलहाल इस नल को फैक्ट्री के कर्मचारियों और मजदूरों के इस्तेमाल के लिए लगाया गया है.