नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लिंक रोड पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है. बदमाश ने खुलासा किया है कि 10 लाख का कर्ज चुकाने के लिए उसने क्राइम का रास्ता चुना.
दिल्ली के रहने वाले एक युवक पर 10 लाख का कर्जा हो गया तो उसे चुकाने के लिए जुर्म का रास्ता चुना. 100 से ज्यादा महिलाओं की चेन छीनने का रिकॉर्ड उसने बनाया और जुर्म की दुनिया का बादशाह बन बैठा. लेकिन एक मंगलसूत्र की वजह से वह पकड़ा गया. पकड़े जाने से पहले पुलिस की गोली का भी शिकार हो गया.
मामला गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके का है. जहां एक नामी होटल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, बताया जा रहा है कि दिल्ली का रहने वाला किशन भूटानी पिछले लंबे समय से चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था.
वो सड़क चलती हुई महिलाओं को निशाना बनाया करता था. लिंक रोड इलाके में उसने एक शादी समारोह से बाहर आ रही महिला का मंगलसूत्र लूटने की कोशिश की. लेकिन सादी वर्दी में वहां पुलिसकर्मी तैनात थे.पुलिस ने जैसे ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, उसने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायर किया. एक गोली आरोपी के पैर में लगी है.
पूछताछ में पता चला है कि किशन भूटानी दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला है और 100 से ज्यादा वारदात अंजाम दे चुका है, और अब तक पकड़ा नहीं गया था. हर बार बाइक का नंबर बदल कर किशन इन सभी वारदातों को अंजाम देता था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पर करीब 10 लाख का कर्ज हो था और इसलिए वो जल्दी से जल्दी उस कर्ज को चुकाना चाहता था. इसलिए उसने लूटपाट का रास्ता चुना.