नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत आज गाजियाबाद में वोट डाले जा रहे हैं. वोट डालने आए मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. इंग्राम स्कूल स्थित मॉडल बूथ में वोट डालने पहुंचे कई उम्रदराज मतदाताओं ने प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों पर खुशी जताई.
इंग्राम स्कूल स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे 90 साल के प्रताप सिंह ने बताया कि अब के समय चुनाव में बदमाशी ज्यादा हो गई है. अब नेताओं की मनमानी चलती है. पहले जहां नेता इज्जत से घर पर आकर वोट मांगते थे. आज उनके द्वारा मतदान का मखौल उड़ाया जा रहा है.
वहीं उनकी धर्मपत्नी शांति कसाना उम्र 85 वर्ष ने बताया कि पहले के समय चुनाव के दौरान बहुत अच्छा माहौल होता था. पहले सभी दलों के प्रत्याशी घर पर आकर वोट मांगते थे. लेकिन आज के समय प्रत्याशी एक दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं. वोट तो कोई मांग ही नहीं रहा.