नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन का आज से चौथा चरण शुरू हो चुका है लेकिन अभी भी प्रवासी मजदूर अपने घरों तक नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे में प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपदों तक पहुंचाने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. गाजियाबाद के प्रवासी मजदूरों को आज स्पेशल ट्रेनों से बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों को भेजा जा रहा है.
बिहार के लिए तीन ट्रेनें
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपदों तक भेजा जा रहा है. आज बिहार के लिए तीन ट्रेनों द्वारा प्रवासी मजदूरों को भेजा जा रहा है. जबकि तीन ट्रेनें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए प्रवासी मजदूरों को रवाना किया जा रहा है. करीब 9000 प्रवासी मजदूरों को आज गाजियाबाद से उनके गृह जनपद आज भेजा जाएगा.
मजदूरों को ट्रेनों से भेजा जाएगा
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद से केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के श्रमिक जोकि गाजियाबाद में शेल्टर होम में ठहरे हुए हैं उनको भी ग्रह जनपदों तक भेजा रहा है. गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में इन तमाम मजदूरों को इकट्ठा किया गया है. जहां पर इनका रजिस्ट्रेशन और मेडिकल चेकअप के बाद प्रशासन तमाम प्रवासी मजदूरों को बसों से रेलवे स्टेशन लेकर जाएगा. जहां सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए इन तमाम प्रवासी मजदूरों को ट्रेन में बैठाया जाएगा. केवल इतना ही नहीं रामलीला मैदान में खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है यहां प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ सिविल डिफेंस के वालंटियर्स भी मौजूद हैं, जो प्रवासी मजदूरों का पूरा ख्याल रख रहे हैं.