नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 8 नए मरीज जमात से जुड़े हुए हैं. गाजियाबाद में आज टोटल 276 रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिसमें से पूरे दिन में टोटल 12 मामले पॉजिटिव पाए गए. सुबह पहले चरण की रिपोर्ट आईं. इसमें तीन मामले पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन शाम को दूसरे चरण की रिपोर्ट आई, जिसमें 9 नए मामले पाए जाने से हड़कंप मच गया. अभी भी जिला में 443 रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है, जिनमें से 10 मरीज ठीक हो चुके हैं.
3 जमाती डिस्चार्ज
जमात से जुड़े तीन मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया था, जो पूरी तरह से ठीक हो गए थे. सीएमओ नरेंद्र गुप्ता ने बताया था कि इसके बाद राहत की सांस ली गई है, लेकिन शाम को जब दूसरे चरण की रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग की धड़कन तेज हो गई. इसमें कोरोना के 8 नए मरीज जमात से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.
गाजियाबाद को नहीं मिली कोई छूट
माना जा रहा था कि 20 अप्रैल से गाजियाबाद में लॉकडाउन में कुछ ढील की जा सकती है और कुछ सेवाओं को शर्तों के साथ शुरू किया जा सकता है, लेकिन गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए शासन ने गाजियाबाद को किसी तरह की कोई छूट नहीं दी है. गाजियाबाद उन 19 जिलों शामिल है, जहां किसी तरह की छूट नहीं दी गई है. गाजियाबाद के डीएम ने भी इस बात की तस्दीक की है कि यहां किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी. जाहिर है गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं.