नई दिल्ली: कोविड-19 वैश्विक महामारी को हराने के लिए देश को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन गरीब दिहाड़ी मजदूरों के लिए किसी मुसीबत से कम नही है. हालांकि प्रशासन द्वारा गरीब मजदूरों की मदद करने के लिए तमाम वाजिब कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे तमाम लोगों के ठहरने और खाने-पीने के लिए महानगर में कई आश्रय स्थल बनाए गए हैं.
मैं अपनी पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं
उनका कहना था कि उनके पास इस समय कोई भी दवाइयां मौजूद नहीं है. हालांकि ऐसी मुश्किल वक्त में उनको कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पिंकी के पति राज कुमार ने कहा मैं अपनी पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हूं. अगर इस समय कुछ बड़ी स्वास्थ्य संबंधित समस्या उत्पन्न हो जाती है तो मैं क्या करूंगा. मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द मुझे और मेरी पत्नी के घर जाने की व्यवस्था करा दी जाए.