ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: 5 साल में 80 हज़ार गर्भवती महिलाओं के खाते में पहुंचे 26 करोड़ रुपये - गाजियाबाद प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

पांच साल में 80 हजार गर्भवती महिलाओं के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ मिला. इस योजना के तहत 80 हजार गर्भवती महिलाओं के खाते में 26 करोड़ रुपये पहुंचे हैं.

Ghaziabad pradhanmantri matra vranda yojna
Ghaziabad pradhanmantri matra vranda yojna
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 2:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गाज़ियाबाद की गर्भवती महिलाओं के लिए कारगार साबित हो रही है. महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पोषण युक्त आहार लेने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में दी जा रही है.

गाजियाबाद में योजना की शुरुआत से अब तक लगभग 80 हजार महिलाओं को 26 करोड़ रुपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य जच्चा-बच्चा की स्वास्थ्य सुरक्षा और पोषण को सुनिश्चित करना है, ताकि गर्भवती महिला एवं होने वाला शिशु स्वस्थ और सुरक्षित रहे. योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की पहली किस्त एक हजार रुपये गर्भावस्था के पंजीकरण के समय, दूसरी किस्त दो हजार रुपये कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच होने के बाद और तीसरी किस्त दो हजार रुपये बच्चे का जन्म पंजीकृत होने और बच्चे के प्रथम टीकाकरण चरण पूर्ण होने पर दी जाती है.

जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ज़िले में गर्भवती महिलाओं को योजना से लाभान्वित करने के लिए दिए गए 87 हजार 277 के लक्ष्य को शत प्रतिशत आने वाली 15 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गाज़ियाबाद की गर्भवती महिलाओं के लिए कारगार साबित हो रही है. महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पोषण युक्त आहार लेने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में दी जा रही है.

गाजियाबाद में योजना की शुरुआत से अब तक लगभग 80 हजार महिलाओं को 26 करोड़ रुपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य जच्चा-बच्चा की स्वास्थ्य सुरक्षा और पोषण को सुनिश्चित करना है, ताकि गर्भवती महिला एवं होने वाला शिशु स्वस्थ और सुरक्षित रहे. योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की पहली किस्त एक हजार रुपये गर्भावस्था के पंजीकरण के समय, दूसरी किस्त दो हजार रुपये कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच होने के बाद और तीसरी किस्त दो हजार रुपये बच्चे का जन्म पंजीकृत होने और बच्चे के प्रथम टीकाकरण चरण पूर्ण होने पर दी जाती है.

जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ज़िले में गर्भवती महिलाओं को योजना से लाभान्वित करने के लिए दिए गए 87 हजार 277 के लक्ष्य को शत प्रतिशत आने वाली 15 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.