ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद: घर में सो रहे 8 साल के मासूम और उसके पिता की गला रेतकर हत्या - 8 साल के मासूम और उसके पिता की हत्या

गाज़ियाबाद में बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है. ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में घर मेे सो रहे पिता पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है. पिता पुत्र घर मेे अकेले थे. पत्नी मायके गयी हुई थी.

people gathered at spot
गाज़ियाबाद में हत्या के बाद जुटी भीड़
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 2:00 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : गाज़ियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के कसीम विहार में पिता और पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गयी . घटना के बाद गाज़ियाबाद के लोग दहशत में हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है. बेटे की उम्र 8 साल थी.

बताया जा रहा है कि सुबह होते ही लोगों की सूचना मिली कि घर में वारदात हो गई है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है. पिता का नाम नेमुल और बेटे का नाम उवैस बताया जा रहा है. पिता की उम्र 35 साल, जबकि बेटा 8 साल का था. दोनों से किसी की क्या दुश्मनी थी, इस पर जांच की जा रही है. वारदात के पीछे लूट की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस के मुताबिक वारदात के समय पिता पुत्र घर में अकेले थे. पत्नी मायके गयी हुई थी.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः भाई-बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की, बदमाशों ने किया अपहरण

जिला गाज़ियाबाद में लगातार हो रहे क्राइम से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है. घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. इसी हफ्ते लोनी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मोदीनगर में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. ऐसी कई वारदाते कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : गाज़ियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के कसीम विहार में पिता और पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गयी . घटना के बाद गाज़ियाबाद के लोग दहशत में हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है. बेटे की उम्र 8 साल थी.

बताया जा रहा है कि सुबह होते ही लोगों की सूचना मिली कि घर में वारदात हो गई है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है. पिता का नाम नेमुल और बेटे का नाम उवैस बताया जा रहा है. पिता की उम्र 35 साल, जबकि बेटा 8 साल का था. दोनों से किसी की क्या दुश्मनी थी, इस पर जांच की जा रही है. वारदात के पीछे लूट की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस के मुताबिक वारदात के समय पिता पुत्र घर में अकेले थे. पत्नी मायके गयी हुई थी.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः भाई-बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की, बदमाशों ने किया अपहरण

जिला गाज़ियाबाद में लगातार हो रहे क्राइम से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है. घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. इसी हफ्ते लोनी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मोदीनगर में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. ऐसी कई वारदाते कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं.

Last Updated : Sep 16, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.