ETV Bharat / city

गाजियाबाद में जमकर जले पटाखे, 500 के करीब पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स - Diwali in Ghaziabad

गाजियाबाद में दिवाली की अगली सुबह, प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब पहुंच गया है. इसकी वजह दिवाली की रात जलाएं जाने वाले पटाखे को बताए जा रहे हैं.

500 air quality index in Ghaziabad
गाजियाबाद
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 1:03 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी से सटे गाजियाबाद में दिवाली की अगली सुबह, प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब पहुंच गया है. इसकी वजह दिवाली की रात जलाएं जाने वाले पटाखे को बताए जा रहे हैं. एनजीटी की रोक के बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे जलाए, जिसका नतीजा यह हुआ कि सुबह के समय रोड पर पटाखों की गंदगी काफी ज्यादा बढ़ी हुई दिखी.

गाजियाबाद में जमकर जले पटाखे

वहीं एक तरफ जहां प्रदूषण बढ़ा है, तो वहीं सफाई कर्मचारियों को भी पटाखों की गंदगी साफ करने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय में जब लोगों से बात की गई, तो एक व्यक्ति ने कहा कि त्यौहार है तो उसे पटाखे जलाकर मनाएंगे.


लोनी और संजय नगर में सबसे ज्यादा प्रदूषण

लोनी में प्रदूषण का स्तर 498 पहुंच गया, जबकि संजय नगर में यह 490 पहुंच गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि पिछले एक हफ्ते में यह सर्वाधिक स्तर पर पहुंचा है, नहीं तो पिछले 2 दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 को क्रॉस नहीं कर पाया था. एक तरफ एनजीटी के आदेश के बाद प्रशासन और पुलिस दावा कर रही थी कि कहीं पर भी पटाखे नहीं बिकने दिए जाएंगे, लेकिन कई जगह से चोरी छुपे पटाखे बिक रहे थे. वहीं लोग भारी संख्या पटाखें जलाएं.

नई दिल्ली: राजधानी से सटे गाजियाबाद में दिवाली की अगली सुबह, प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब पहुंच गया है. इसकी वजह दिवाली की रात जलाएं जाने वाले पटाखे को बताए जा रहे हैं. एनजीटी की रोक के बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे जलाए, जिसका नतीजा यह हुआ कि सुबह के समय रोड पर पटाखों की गंदगी काफी ज्यादा बढ़ी हुई दिखी.

गाजियाबाद में जमकर जले पटाखे

वहीं एक तरफ जहां प्रदूषण बढ़ा है, तो वहीं सफाई कर्मचारियों को भी पटाखों की गंदगी साफ करने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय में जब लोगों से बात की गई, तो एक व्यक्ति ने कहा कि त्यौहार है तो उसे पटाखे जलाकर मनाएंगे.


लोनी और संजय नगर में सबसे ज्यादा प्रदूषण

लोनी में प्रदूषण का स्तर 498 पहुंच गया, जबकि संजय नगर में यह 490 पहुंच गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि पिछले एक हफ्ते में यह सर्वाधिक स्तर पर पहुंचा है, नहीं तो पिछले 2 दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 को क्रॉस नहीं कर पाया था. एक तरफ एनजीटी के आदेश के बाद प्रशासन और पुलिस दावा कर रही थी कि कहीं पर भी पटाखे नहीं बिकने दिए जाएंगे, लेकिन कई जगह से चोरी छुपे पटाखे बिक रहे थे. वहीं लोग भारी संख्या पटाखें जलाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.