नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के लोनी इलाके में दिन-दहाड़े 50 हजार के इनामी बदमाश सोनू डेढ़ा ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सोनू पर गोली चला दी. जिसमें सोनू घायल हो गया है. पुलिस ने मौके पर ही सोनू को पकड़ लिया, जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया.
सोनू डीएलएफ कॉलोनी में बुजुर्ग की हत्या का आरोपी है. कुछ दिनों पहले लोनी में घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा बदमाश सोनू द्वारा कई व्यापारियों से रंगदारी भी मांगी गई थी.
एसपी देहात इरज राजा ने बताया कि यह मुठभेड़ लोनी थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस को खबर मिली थी कि दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. बदमाश सोनू डेढ़ा पैर में एक गोली लगी है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः 'नमस्ते गैंग' के सरगना ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल
एसपी देहात ने बताया कि उसके ऊपर पर 50 हजार रुपये का इनाम था. वह कई मामलों में वांछित चल रहा था. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. उसका साथी अनिल फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. इस मुठभेड़ में कांस्टेबल विजय राठी भी घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें : नार्थ ईस्ट गर्ल्स के साथ छेड़छाड़ मामले में 5 गिरफ्तार, लड़कियों ने वायरल किया था वीडियो
बीती रात में पुलिस और बदमाशों के बीच लोनी इलाके में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक बदमाश पकड़ा गया था. 18 घंटे के अंदर यह दूसरी मुठभेड़ हुई है. पकड़ा गया सोनू पर 50000 का इनाम करीब 8 महीने पहले घोषित किया गया था.