नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके के रहने वाले बुजुर्ग ने मजदूरी करके अपनी बेटी की शादी के लिए 40 हज़ार रुपए जोड़े थे. लेकिन ऑनलाइन ठगों ने मजदूर की मेहनत की गाढ़ी कमाई बैंक से गायब कर दी. पीड़ित के पास अचानक मैसेज आया कि उनके बैंक खाते से कई बार में करीब 40 हज़ार रुपये कट गए हैं. इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
शादी के छप चुके हैं कार्ड
पीड़ित का नाम मंगतराम है, वह मुरादनगर के ढिढार गांव के रहने वाले हैं. शादी के कार्ड भी छप चुके हैं. मजदूरी करके और इधर उधर से उधार मांग कर थोड़े और पैसे एकत्रित कर रहे थे. लेकिन इसी बीच आई इस खबर ने पूरे परिवार में मातम का माहौल बना दिया है. लगातार पीड़ित गुहार लगा रहा है कि उनके मेहनत के कमाई के रुपए वापस दिलवा दिए जाएं. हालांकि अभी तक उनको पुलिस की तरफ से सिर्फ जांच का आश्वासन दिया गया है.
ऑनलाइन ठगों से सावधान
गाजियाबाद पुलिस कई बार लोगों को आगाह करती है कि ऑनलाइन ठगों से होशियार रहें. अपना एटीएम किसी के भी हाथ में ना दें. अगर आपको रुपये एटीएम मशीन में से निकालने नहीं आते हैं तो अपने किसी परिवारिक सदस्य को ही एटीएम पर लेकर जाएं, जो रुपये निकाल सके. किसी अज्ञात व्यक्ति के हाथ में अपना एटीएम कार्ड देना खतरे से खाली नहीं होगा. माना जा रहा है कि मंगतराम के एटीएम का पिन चोरी करके इस वारदात को अंजाम दिया गया है.