ETV Bharat / city

साहिबाबाद थाने के पास से लापता 4 साल का मासूम मेट्रो स्टेशन से बरामद - sahibabad kidnapping case

गाजियाबाद में बीते रविवार से लापता एक 4 साल का मासूम मेट्रो स्टेशन के पास मिला. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली और बच्चे को परिजनों को सौंप दिया.

4 year old missing boy found from metro station
4 साल का मासूम मेट्रो स्टेशन से बरामद
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 4:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद थाने के पास से लापता हुआ 4 साल का मासूम बच्चा मेट्रो स्टेशन के पास से बरामद हुआ है. बता दें कि बच्चा रविवार को लापता हुआ था और आज सुबह बरामद हुआ. साहिबाबाद थाने में ही मासूम अभिषेक की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था.

4 साल का मासूम मेट्रो स्टेशन से बरामद

इस मामले में पुलिस अपहरण के एंगल पर भी जांच कर रही थी लेकिन आज सुबह मेट्रो स्टेशन के पास सूचना मिली कि बच्चा वहां रो रहा है. पुलिस ने मौके से बच्चे को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि रविवार से अब तक बच्चा कहां, और किसके साथ था? बच्चे को वापस पाकर परिजन काफी खुश हैं.


अपहरणकर्ता छोड़ गए मासूम को घर के पास?

दरअसल बच्चे के पिता ने आरोप लगाया था कि दो स्कूटी सवार लड़के उसे लेकर चले गए थे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वही अपहरणकर्ता बच्चे को वापस मेट्रो स्टेशन के पास छोड़ गए? मेट्रो स्टेशन बच्चे के घर से ज्यादा दूरी पर नहीं है. क्या अपहरणकर्ता डर की वजह से बच्चे को छोड़ गए,या फिर इसके पीछे कुछ और वजह थी? सभी पहलू पुलिस के लिए जांच का विषय है. परिवार का कहना है कि पुलिस ने पूरी मेहनत से उनके साथ बच्चे की तलाश की.


4 साल का मासूम खुद नहीं जा सकता

जिसने भी इस मामले को सुना है वह यही कह रहा है कि 4 साल का मासूम बच्चा, खुद अगर अपने घर से चला गया था,तो वह खुद वापस कैसे आ गया? यानी कि बच्चे की गुमशुदगी,और 2 दिन तक परिवार वालों से दूर रहने के पीछे कोई रहस्य जरूर छुपा है. उस रहस्य से पर्दा तभी उठेगा जब पुलिस की जांच पूरी होगी. हालांकि पुलिस बच्चे से भी बातचीत करने का प्रयास कर रही है, लेकिन फिलहाल बच्चा कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. बच्चे का मेडिकल करवाया गया है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद थाने के पास से लापता हुआ 4 साल का मासूम बच्चा मेट्रो स्टेशन के पास से बरामद हुआ है. बता दें कि बच्चा रविवार को लापता हुआ था और आज सुबह बरामद हुआ. साहिबाबाद थाने में ही मासूम अभिषेक की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था.

4 साल का मासूम मेट्रो स्टेशन से बरामद

इस मामले में पुलिस अपहरण के एंगल पर भी जांच कर रही थी लेकिन आज सुबह मेट्रो स्टेशन के पास सूचना मिली कि बच्चा वहां रो रहा है. पुलिस ने मौके से बच्चे को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि रविवार से अब तक बच्चा कहां, और किसके साथ था? बच्चे को वापस पाकर परिजन काफी खुश हैं.


अपहरणकर्ता छोड़ गए मासूम को घर के पास?

दरअसल बच्चे के पिता ने आरोप लगाया था कि दो स्कूटी सवार लड़के उसे लेकर चले गए थे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वही अपहरणकर्ता बच्चे को वापस मेट्रो स्टेशन के पास छोड़ गए? मेट्रो स्टेशन बच्चे के घर से ज्यादा दूरी पर नहीं है. क्या अपहरणकर्ता डर की वजह से बच्चे को छोड़ गए,या फिर इसके पीछे कुछ और वजह थी? सभी पहलू पुलिस के लिए जांच का विषय है. परिवार का कहना है कि पुलिस ने पूरी मेहनत से उनके साथ बच्चे की तलाश की.


4 साल का मासूम खुद नहीं जा सकता

जिसने भी इस मामले को सुना है वह यही कह रहा है कि 4 साल का मासूम बच्चा, खुद अगर अपने घर से चला गया था,तो वह खुद वापस कैसे आ गया? यानी कि बच्चे की गुमशुदगी,और 2 दिन तक परिवार वालों से दूर रहने के पीछे कोई रहस्य जरूर छुपा है. उस रहस्य से पर्दा तभी उठेगा जब पुलिस की जांच पूरी होगी. हालांकि पुलिस बच्चे से भी बातचीत करने का प्रयास कर रही है, लेकिन फिलहाल बच्चा कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. बच्चे का मेडिकल करवाया गया है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.