नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में व्यापारियों के लिए खुशखबरी आई है. गाजियाबाद के बाजारों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय का कहना है कि गाजियाबाद में 34 बाजार चिन्हित किए गए हैं. जिनमें वैकल्पिक दिनों के हिसाब से दुकानें खुलेंगी. दुकान खोलने से पहले साफ सफाई और सैनिटाइजेशन का ख्याल रखना होगा.
गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडे की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि गाजियाबाद पहला ऐसा जिला है, जिसमें दुकानें खोलने से पहले 2 दिनों का दुकानदारों को समय दिया है. दुकानदारों से कहा गया है कि वह ग्राहकों को बुलाने से पहले अपनी-अपनी दुकानों की साफ-सफाई कर लें. दुकान में रखे हुए सामान को व्यवस्थित करके दुकानों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सैनिटाइज कर लें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ज्यादातर जिलों में दुकान खोलने का आदेश होते ही, अगले दिन दुकान खोली गई. लेकिन यहां 2 दिनों का समय दिया गया है.
व्यापारियों का इंतजार खत्म
लॉकडाउन 4 की शुरुआत हुए कई दिन बीत गए थे, लेकिन जब दुकाने नहीं खुल रही थी तो व्यापारी नाराजगी जाहिर कर रहे थे. हालांकि जैसे ही आदेश पारित हुआ कि अब दुकानें खुल जाएंगी तो व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहीं ध्यान रखना होगा कि रविवार को सभी नई रियायत वाली सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी. इसके अलावा मुख्य बाजारों में दाएं और बाएं वाले हिस्से में स्थित दुकाने वैकल्पिक दिनों के हिसाब से खुल पाएंगी.