नई दिल्ली/गाजियाबाद: माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) की हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा गुरुवार (24 मार्च 2022) से प्रारंभ हो गई है. पहले ही दिन परीक्षा से कुल 3 हज़ार 162 छात्र-छात्राएं गायब रहे. प्रथम पाली में पंजीकृत 25 हज़ार 665 में से 1871 परीक्षार्थी नदारद रहे. जबकि दूसरी पाली में 22,787 में से 1,291 परीक्षार्थी नदारद रहे.
यूपी बोर्ड परीक्षा गाज़ियाबाद के कुल 65 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हो रही है. परीक्षा के सकुशल संपादन एवं परीक्षा केंद्रों के प्रभावी निरीक्षण के लिए चार जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. साथ ही सभी 65 परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: UP Board Exam 2022 : शुरू हो गईं दसवीं-बारहवीं की परिक्षाएं, इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा के प्रभावी अनुश्रवण के लिए सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा एवं वॉइस रिकॉर्डर लगाया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने जनपदीय कंट्रोल रूम में सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है और इसकी मॉनिटरिंग के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय (Additional Municipal Magistrate II) को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है.
ये भी पढ़ें: UP बोर्ड परीक्षा: 4 जोनल और 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेट किए गए तैनात, 65 केंद्रों पर होगा स्टैटिक मजिस्ट्रेट का पहरा
परीक्षा के दौरान केंद्रों के निरीक्षण के लिए पांच सचल दलों की भी तैनाती की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. जनपद में परीक्षा पूर्ण सुचिता, पवित्रता एवं नकल विहीन संपन्न हो इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही सुनिश्चित करा ली गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप