ETV Bharat / city

गाजियाबाद: प्रवासी मजदूर जाने लगे घर तो लगा 3 किमी लंबा जाम - मोरटा राधा स्वामी सत्संग व्यास

भयंकर जाम के बीच एंबुलेंस भी फंस गई. हालांकि NH-58 पर यातायात को सुचारू रखने के लिए सड़कों पर पुलिस भी मुस्तैद की गई, लेकिन पुलिस को भी जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

3 km long traffic jam on NH-58 due to migrant laborers being sent from Ghaziabad
गाजियाबाद : प्रवासी मजदूरों जाने लगे घर तो लगा 3 kM लंबा जाम
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोरटा में बने आश्रय स्थल से प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए उनके शहरों में भेजा जा रहा है. इस कारण NH-58 पर भयंकर जाम लग गया है.

NH-58 पर लगा जाम

गाजियाबाद प्रशासन ने लाॅकडाउन के दौरान गाजियाबाद जिले में फंसे प्रवासी मजदूरों के रहने के लिए मोरटा के राधा रानी सत्संग व्यास में आश्रय स्थल बनाया था. अब यहां से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद बसों द्वारा भेजा जा रहा है.

इस कारण NH-58 पर भयंकर जाम लग गया, जिसमें एंबुलेंस भी फंस गई है. देखिए ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की यह रिपोर्ट.

मोरटा में ठहराए गए थे प्रवासी मजदूर

गाजियाबाद जिले के मोरटा गांव के मेन हाई-वे पर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास से बसों के जरिए प्रवासी मजदूरों को रवाना किया जा रहा है. इसके चलते NH-58 पर मोरटा से गुलधर तक तकरीबन 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, क्योंकि यह समय ऑफिस से आने जाने लोगों का है. इसलिए सड़कों पर कारों की लंबी कतारें लग गई हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोरटा में बने आश्रय स्थल से प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए उनके शहरों में भेजा जा रहा है. इस कारण NH-58 पर भयंकर जाम लग गया है.

NH-58 पर लगा जाम

गाजियाबाद प्रशासन ने लाॅकडाउन के दौरान गाजियाबाद जिले में फंसे प्रवासी मजदूरों के रहने के लिए मोरटा के राधा रानी सत्संग व्यास में आश्रय स्थल बनाया था. अब यहां से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद बसों द्वारा भेजा जा रहा है.

इस कारण NH-58 पर भयंकर जाम लग गया, जिसमें एंबुलेंस भी फंस गई है. देखिए ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की यह रिपोर्ट.

मोरटा में ठहराए गए थे प्रवासी मजदूर

गाजियाबाद जिले के मोरटा गांव के मेन हाई-वे पर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास से बसों के जरिए प्रवासी मजदूरों को रवाना किया जा रहा है. इसके चलते NH-58 पर मोरटा से गुलधर तक तकरीबन 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, क्योंकि यह समय ऑफिस से आने जाने लोगों का है. इसलिए सड़कों पर कारों की लंबी कतारें लग गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.