नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोरटा में बने आश्रय स्थल से प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए उनके शहरों में भेजा जा रहा है. इस कारण NH-58 पर भयंकर जाम लग गया है.
गाजियाबाद प्रशासन ने लाॅकडाउन के दौरान गाजियाबाद जिले में फंसे प्रवासी मजदूरों के रहने के लिए मोरटा के राधा रानी सत्संग व्यास में आश्रय स्थल बनाया था. अब यहां से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद बसों द्वारा भेजा जा रहा है.
इस कारण NH-58 पर भयंकर जाम लग गया, जिसमें एंबुलेंस भी फंस गई है. देखिए ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की यह रिपोर्ट.
मोरटा में ठहराए गए थे प्रवासी मजदूर
गाजियाबाद जिले के मोरटा गांव के मेन हाई-वे पर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास से बसों के जरिए प्रवासी मजदूरों को रवाना किया जा रहा है. इसके चलते NH-58 पर मोरटा से गुलधर तक तकरीबन 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, क्योंकि यह समय ऑफिस से आने जाने लोगों का है. इसलिए सड़कों पर कारों की लंबी कतारें लग गई हैं.