ETV Bharat / city

गाजियाबाद: CNG पंप पर मारपीट मामले में पुलिस ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार

तीन आरोपियों ने गाजियाबाद में सीएनजी पंप पर इसलिए मारपीट की क्योंकि उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा गया. मुरादनगर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Muradnagar police
मुरादनगर पुलिस
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 1:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मुरादनगर पुलिस ने सीएनजी पंप पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी स्थानीय बीजेपी नेता भी बताया जा रहा है. आरोपी का नाम मोनू है, जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सीएनजी पंप पर मारपीट की क्योंकि पंप कर्मचारियों ने उसे मास्क लगाने के लिए कहा. मामले में कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

मारपीट करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

सीएनजी पंप के मैनेजर ने आरोप लगाया कि जब पुलिस आई, तो सत्तारूढ़ पार्टी का नेता होने का दावा आरोपियों में से एक व्यक्ति करने लगा. इसका नाम मोनू है. इसके बाद उसने पुलिस से भी नोकझोंक करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और गिरफ्तार कर लिया.

'गुंडागर्दी के खिलाफ सख्त पुलिस'

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चाहे आरोपी किसी भी पार्टी या किसी भी रसूख का इस्तेमाल करने की कोशिश करें. कानून सबके लिए एक बराबर है. हाल ही में एसएसपी ने सभी थाना इंचार्ज को आदेश दिए हैं कि कानून व्यवस्था के नाम पर किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मुरादनगर पुलिस ने सीएनजी पंप पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी स्थानीय बीजेपी नेता भी बताया जा रहा है. आरोपी का नाम मोनू है, जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सीएनजी पंप पर मारपीट की क्योंकि पंप कर्मचारियों ने उसे मास्क लगाने के लिए कहा. मामले में कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

मारपीट करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

सीएनजी पंप के मैनेजर ने आरोप लगाया कि जब पुलिस आई, तो सत्तारूढ़ पार्टी का नेता होने का दावा आरोपियों में से एक व्यक्ति करने लगा. इसका नाम मोनू है. इसके बाद उसने पुलिस से भी नोकझोंक करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और गिरफ्तार कर लिया.

'गुंडागर्दी के खिलाफ सख्त पुलिस'

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चाहे आरोपी किसी भी पार्टी या किसी भी रसूख का इस्तेमाल करने की कोशिश करें. कानून सबके लिए एक बराबर है. हाल ही में एसएसपी ने सभी थाना इंचार्ज को आदेश दिए हैं कि कानून व्यवस्था के नाम पर किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.