नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गाजियाबाद के लोनी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच दिन के उजाले में मुठभेड़ हुई है. जिसमें कई राउंड फायरिंग हुई.
मुठभेड़ के बाद 25 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया.
जाने क्या था मामला
पुलिस को सूचना मिली थी कि राशिद गेट के पास से दो बदमाश बाइक पर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया और लोनी के निठोरा इलाके में बदमाशों को घेर लिया. इस दौरान बदमाशों की बाइक गिर गई. दोनों बदमाशों में से एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया और दूसरा बदमाश भागने लगा.
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी का नाम इरफान है जिस पर 25 हज़ार रुपए का ईनाम घोषित है. मेरठ से इस बदमाश की तलाश लगातार की जा रही थी. मामले में पुलिस की जांच जारी है.