ETV Bharat / city

गाजियाबाद : दो दिन में 1800 वाहन सीज, दो लाख से ज्यादा के चालान

एसपी सिटी गाजियाबाद मनीष मिश्रा ने बताया कि अनलॉक 1.0 में छूट अर्थव्यवस्था और लोगों की जिंदगी पटरी पर लाने के लिए दी गई है. इसका गलत फायदा ना उठाएं. इसलिए लोगों से अपील है कि नियमों का पूरी तरह से पालन करें.

1800 vehicles seized in Ghaziabad in two days for violation of traffic rules
गाजियाबाद : दो दिन में 1800 वाहन सीज, दो लाख से ज्यादा के चालान
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 5:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना काल में ऐसे लोग लगातार पुलिस का सिर दर्द बढ़ा रहे हैं जो नियमों का पालन नहीं करते. एक तरफ सभी बॉर्डर पर पुलिस को जाम खुलवाने के लिए जूझना पड़ रहा है तो वहीं रोड पर ट्रैफिक नियम नहीं मानने वालों की भी कमी नहीं है. कल से लेकर अब तक पुलिस ने नियम नहीं मानने वाले 1800 से ज्यादा चालकों के वाहनों को सीज किया है. साथ ही 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम चालान के रूप में भी वसूली गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियम नहीं मानने वालों में दुपहिया वाहन चालकों की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे लोग भी पुलिस की परेशानी बढ़ा रहे हैं जो मास्क नहीं पहन रहे हैं.

एसपी सिटी गाजियाबाद मनीष मिश्रा ने की लोगों से अपील

नहीं समझ रहे लोग

बीते दिनों की एवरेज की बात करें तो रोजाना 50 हजार से ज्यादा के चालान काटे जाते हैं. मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटकर भी मोटी रकम वसूली जा रही है. इसके बावजूद नियम नहीं मानने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. खुद जिले के एसपी और तमाम अधिकारी निगरानी कर रहे हैं.

पुलिस प्रशासन की अपील

पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि अनलॉक 1.0 में छूट अर्थव्यवस्था और लोगों की जिंदगी पटरी पर लाने के लिए दी गई है. इसका गलत फायदा ना उठाएं. इसलिए लोगों से अपील है कि नियमों का पूरी तरह से पालन करें. दरअसल दिल्ली और गाजियाबाद की सीमाओं पर पुलिस की चुनौती काफी ज्यादा है. यहां पर वाहनों का दबाव काफी ज्यादा होने की वजह से पुलिस को दिन-रात एक करना पड़ रहा है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर होने वाली मुश्किलों से पुलिस को निजात दिलाना काफी जरूरी है. यह तभी हो पाएगा जब लोग नियमों का नैतिक आधार पर खुद ही पालन करेंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना काल में ऐसे लोग लगातार पुलिस का सिर दर्द बढ़ा रहे हैं जो नियमों का पालन नहीं करते. एक तरफ सभी बॉर्डर पर पुलिस को जाम खुलवाने के लिए जूझना पड़ रहा है तो वहीं रोड पर ट्रैफिक नियम नहीं मानने वालों की भी कमी नहीं है. कल से लेकर अब तक पुलिस ने नियम नहीं मानने वाले 1800 से ज्यादा चालकों के वाहनों को सीज किया है. साथ ही 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम चालान के रूप में भी वसूली गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियम नहीं मानने वालों में दुपहिया वाहन चालकों की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे लोग भी पुलिस की परेशानी बढ़ा रहे हैं जो मास्क नहीं पहन रहे हैं.

एसपी सिटी गाजियाबाद मनीष मिश्रा ने की लोगों से अपील

नहीं समझ रहे लोग

बीते दिनों की एवरेज की बात करें तो रोजाना 50 हजार से ज्यादा के चालान काटे जाते हैं. मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटकर भी मोटी रकम वसूली जा रही है. इसके बावजूद नियम नहीं मानने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. खुद जिले के एसपी और तमाम अधिकारी निगरानी कर रहे हैं.

पुलिस प्रशासन की अपील

पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि अनलॉक 1.0 में छूट अर्थव्यवस्था और लोगों की जिंदगी पटरी पर लाने के लिए दी गई है. इसका गलत फायदा ना उठाएं. इसलिए लोगों से अपील है कि नियमों का पूरी तरह से पालन करें. दरअसल दिल्ली और गाजियाबाद की सीमाओं पर पुलिस की चुनौती काफी ज्यादा है. यहां पर वाहनों का दबाव काफी ज्यादा होने की वजह से पुलिस को दिन-रात एक करना पड़ रहा है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर होने वाली मुश्किलों से पुलिस को निजात दिलाना काफी जरूरी है. यह तभी हो पाएगा जब लोग नियमों का नैतिक आधार पर खुद ही पालन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.