नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में 14 साल के बच्चे के सुसाइड का मामला सामने आया है. मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के आदित्य मेगा सिटी सोसाइटी का है. 14 साल के बच्चे ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया.
बिल्ली का बच्चा नहीं पालने दिया तो सुसाइड
बताया जा रहा है कि मासूम बच्चा अपनी मां से जिद कर रहा था कि उसे बिल्ली का बच्चा पालना है. मां ने बच्चे को समझाया लेकिन बच्चा गुमसुम रहने लगा. इसी दौरान उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया. गाजियाबाद के एसपी सिटी अभिषेक वर्मा का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. बच्चे के पिता चाइना में नौकरी करते हैं. वहीं सोसाइटी में बच्चे की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है.
चाइना में पिता को दी गई सूचना
पुलिस और परिवार ने बच्चे के पिता को चाइना में इस बात की सूचना दे दी है, कि उनके बच्चे की मौत हो चुकी है. जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस आगे के नतीजे पर पहुंच पाएगी. लेकिन जिस तरह से एक 14 साल के मासूम बच्चे ने मामूली सी बात पर सुसाइड कर लिया, उससे मनोचिकित्सक तौर पर समझा जा सकता है कि बच्चों की मनोदशा काफी सेंसिटिव हो रही है. लॉकडाउन के दौरान बच्चा काफी समय से घर पर ही था. वह खेलने भी नहीं जा पा रहा था.