नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 95 पहुंच गया है.
50 मरीज हो चुके हैं ठीक
सोमवार को स्वास्थ विभाग को कुल 141 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 13 और नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जनपद में अब तक कुल 95 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से 50 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. गाजियाबाद में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 44 है.