नई दिल्ली/गाजियाबाद: छोटे उपभोक्ताओं का बिजली बिल जमा न होने पर विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाता है. वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग सरकारी विभागों पर मेहरबान होता नजर आ रहा है. गाजियाबाद में सरकारी विभागों का करोड़ों रुपए विद्युत विभाग पर बकाया है फिर भी इन तमाम विभागों की बिजली सुचारू रूप से चल रही है.
अलग-अलग सरकारी विभागों पर बिल बकाया
आकड़ो पर गौर करे तो जनपद गाजियाबाद क्षेत्र में बिजली विभाग पर विभिन्न विभागों का करीब 13 करोड़ 60 लाख रुपये बकाया है. पुलिस, चिकितस्या और शिक्षा विभाग पर करोड़ो रूपये का बिजली का बिल बकाया है. पुलिस विभाग पर करीब 4 करोड़ 44 लाख रुपये है जबकि प्राथमिक शिक्षा विभाग का करीब 4 करोड़ 3 लाख रुपये और चिकितस्या विभाग का 2 करोड़ 16 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है. विद्युत विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों से समय पर बकाया वसूली ना होने के कारण प्रदेश में विद्युत विभाग पर बोझ बढ़ता जा रहा है. मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस विभाग को छोड़कर अन्य विभागों पर डिस्कनेक्शन की कार्यवाही विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है.