नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी से सटे गाजियाबाद के 13 में से तीन हॉटस्पॉट का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया. चिन्हित किए गए 13 में से 3 हॉटस्पॉट पर हम गए. सबसे पहले साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में हॉटस्पॉट पर हम पहुंचे.
इस हॉटस्पॉट पर दमकल विभाग की टीम मौजूद थी और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराई गई. लोगों का 100 फीसदी घरों में रहना सुनिश्चित किया जा रहा था और उनके खाने-पीने की चीजें घर पर ही मुहैया कराई जा रही थी.
ऑक्सी होम का ऐसा दिखा नजारा
इसके अलावा साहिबाबाद के ही दूसरे हॉटस्पॉट ऑक्सी होम पर हम गए. जहां पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है और आवाजाही पूरी तरह से बंद है. यहां पुलिस अनाउंसमेंट कर रही थी कि अगर कोई भी घर से बाहर निकला तो, कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जरूरत का सभी सामान घर पर ही मुहैया कराया जाएगा. ऑक्सी होम की बात करें, तो यहां पर पूर्व में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद इस जगह को संवेदनशील माना गया है.
जरूरी सामान पहुंचा रही है पुलिस
वहीं साहिबाबाद के मोहन नगर इलाके के हॉटस्पॉट पर हिंडन एयर फोर्स की तरफ से जाने वाले रास्ते पर ही सीलिंग पॉइंट बनाया गया है. जरूरी सामान की डिलीवरी पुलिस के माध्यम से घरों तक करवाई जा रही है. मोहन नगर और एयरपोर्ट के बीच सीलिंग प्वाइंट दोनों तरफ बनाए गए हैं.