ETV Bharat / city

गाजियाबाद: गंग नहर में नहाने आया 12 साल का बच्चा डूबा, पुलिस ने की तलाश जारी - गाजियाबाद पुलिस

गर्मी से राहत पाने के लिए गाजियाबाद के मसूरी इलाके स्थित गंग नहर में नहाने आया 12 साल का बच्चा डूब गया. पुलिस ने बच्चे की तलाशी शुरू कर दी है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

12 years old boy drown in ganga canal in ghaziabad
12 साल का बच्चा नंग नहर में डूब गया
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भीषण गर्मी में गाजियाबाद के मसूरी स्थित गंग नहर में नहाने गया 12 साल का बच्चा नहर में डूब गया. नहर के पास खेल रहे कुछ बच्चों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के परिजनों को सूचना दी.

12 साल का बच्चा नंग नहर में डूब गया

परिजनों का कहना है कि बच्चे की तलाश की जा रही है. माना जा रहा है कि बच्चा गर्मी की वजह से यहां पर अपने किसी साथी के साथ नहाने के लिए आया था. पिछले साल भी गर्मी के मौसम में यहां डूबने वाले बच्चों और युवाओं की संख्या काफी बढ़ गई थी. इसके बाद पुलिस ने गंग नहर में नहाने पर रोक लगा दी थी.



देर शाम तक नहीं मिला बच्चा

गोताखोरों ने देर शाम तक तलाश की लेकिन बच्चा नहीं मिल पाया. कल सुबह माना जा रहा है कि फिर से तलाश शुरू की जाएगी. बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन लगातार गुहार लगा रहे हैं कि उनके बच्चे को जल्दी तलाशा जाए. हालांकि पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि बच्चे को तलाश लिया जाए. यह भी जांच की जा रही है कि बच्चा यहां पर अकेला आया था या किसी और के साथ आया था. शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे के साथ एक अन्य बच्चा भी यहां पर पहुंचा था.



गर्मी में लापरवाही बनी काल

हर साल गर्मी में इसी तरह की लापरवाही लोगों के लिए काल बन जाती है. पिछले साल भी डूबने के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने यहां नहाने पर रोक लगाई थी. लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं. ऐसी लापरवाही ना दोहराई जाए, तो जिंदगी बच सकती हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भीषण गर्मी में गाजियाबाद के मसूरी स्थित गंग नहर में नहाने गया 12 साल का बच्चा नहर में डूब गया. नहर के पास खेल रहे कुछ बच्चों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के परिजनों को सूचना दी.

12 साल का बच्चा नंग नहर में डूब गया

परिजनों का कहना है कि बच्चे की तलाश की जा रही है. माना जा रहा है कि बच्चा गर्मी की वजह से यहां पर अपने किसी साथी के साथ नहाने के लिए आया था. पिछले साल भी गर्मी के मौसम में यहां डूबने वाले बच्चों और युवाओं की संख्या काफी बढ़ गई थी. इसके बाद पुलिस ने गंग नहर में नहाने पर रोक लगा दी थी.



देर शाम तक नहीं मिला बच्चा

गोताखोरों ने देर शाम तक तलाश की लेकिन बच्चा नहीं मिल पाया. कल सुबह माना जा रहा है कि फिर से तलाश शुरू की जाएगी. बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन लगातार गुहार लगा रहे हैं कि उनके बच्चे को जल्दी तलाशा जाए. हालांकि पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि बच्चे को तलाश लिया जाए. यह भी जांच की जा रही है कि बच्चा यहां पर अकेला आया था या किसी और के साथ आया था. शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे के साथ एक अन्य बच्चा भी यहां पर पहुंचा था.



गर्मी में लापरवाही बनी काल

हर साल गर्मी में इसी तरह की लापरवाही लोगों के लिए काल बन जाती है. पिछले साल भी डूबने के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने यहां नहाने पर रोक लगाई थी. लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं. ऐसी लापरवाही ना दोहराई जाए, तो जिंदगी बच सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.