नई दिल्ली\गाजियाबाद: दिल्ली के अनाज मंडी में हुए अग्निकांड के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. गाजियाबाद में दिल्ली जैसी घटना ना हो इसके लिए गाजियाबाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है.
अवैध फैक्ट्रियों पर लगातार हो रही है कार्रवाई
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर जनपद में रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत जिलाधिकरी के निर्देश पर मंगलवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, गाजियाबाद नगर निगम और विघुत विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से आवासीय गगन विहार में कार्रवाई की गई.
20 फैक्ट्रियां अनधिकृत रूप से संचालित
कार्यवाई की भनक लगते ही अवैध फैक्ट्रियों के मालिक अपनी-अपनी फैक्ट्रियां बंद कर मौके पर भाग निकले. मौके पर लगभग 20 फैक्ट्रियां अनधिकृत रूप से संचालित पाई गई जिनमें लोहा गलाने, ढलाई आदि का कार्य चल रहा था.
फैक्ट्री मालिक नहीं दिखा पाए दस्तावेज़
फैक्ट्री मालिकों से फैक्ट्री चलाने हेतु लाइसेंस, प्रदूषण की एनओसी आदि दस्तावेज़ मांगे गए जो की फैक्ट्री मालिक प्रस्तुत नहीं कर पाए. मौके पर 20 फैक्ट्रियों में से 12 फैक्ट्रियों को सील किया गया तथा 8 को मौके पर ही ध्वस्त किया गया.