ETV Bharat / city

बाल दिवस विशेष: 11 साल की उम्र में ध्रुव ने दुनिया भर में मनवाया अपनी योगा का लोहा

14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बाल दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने 11 साल के लड़के बात की, जो योगा के माध्यम से अपना ही नहीं बल्कि अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम दुनिया भर में रौशन तो कर ही रहा है, साथ ही लोगों को योग करने के लिए प्रेरित भी कर रहा है.  जानिए ध्रुव के बारे में दिलचस्प बातें..

Dhruva earned a different name in the world of Yoga.
ध्रुव ने दुनिया भर में मनवाया अपनी योगा का लोहा
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. पूरी दुनिया इस जद्दोजहद में लगी हुई है कि किस तरह कोरोना वायरस से निजात पाई जा सके. कोरोना वायरस स्वच्छंद हवा में घूम रहा है, लेकिन अब आमजन इस प्रयास में लगा है कि किस तरह प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर निरोगी रहा जा सके. कोरोना काल में योगा की लोकप्रियता दुनिया भर में बढ़ती जा रही है. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योगा एक अहम भूमिका निभा रहा है. जिसके चलते दुनिया भर में लोग कोरोना के खतरे से बचने के लिए योगा करके अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे हैं. केवल बुजुर्ग और युवा ही नहीं बल्कि छोटे बच्चे भी योगा को अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट



लोगों को किया योगा करने के लिए प्रेरित

14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बाल दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने 11 साल के लड़के बात की, जो योगा के माध्यम से अपना ही नहीं बल्कि अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम दुनिया भर में रौशन तो कर ही रहा है, साथ ही लोगों को योग करने के लिए प्रेरित भी कर रहा है.

11 year old dhruv won a gold medal in athletic yoga at the Yoga State Championship
ध्रुव को मिले दर्जनों पुरस्कार

चार सालों में बनाई अपनी अलग पहचान

गाजियाबाद के वसुंधरा में रहने वाले 11 साल के ध्रुव शर्मा बीते 5 वर्षों से योगा कर रहे हैं. कक्षा 5 में पढ़ने वाले ध्रुव शर्मा ने योगा के दम पर अपनी दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई है. ध्रुव अपनी योगा का लोहा दुनिया भर में मनवा चुके हैं. जिसके लिए उन्हें दर्जनों पुरस्कारों से नवाजा गया है. पिछले 4 सालों में ध्रुव ने अपना अलग नाम बनाया है.

11 year old dhruv won a gold medal in athletic yoga at the Yoga State Championship
योग करते हुए ध्रुव

एथलेटिक योगा में हासिल किया गोल्ड मेडल

साल 2017 के जून में ध्रुव कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत श्रीलंका गए थे. श्रीलंका में उन्हें भारत के सहायक उच्चायुक्त ने सरकार की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया था. सितंबर 2019 में एल एन पब्लिक स्कूल हापुड़ में आयोजित हुई. योगा स्टेट चैंपियनशिप में ध्रुव ने एथलेटिक योगा में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

नानी से मिली योगा करने की प्रेरणा

ध्रुव बताते हैं कि योगा करने की प्रेरणा उन्हें उनकी नानी से मिली. हर सुबह अपनी नानी के साथ नजदीकी पार्क में योगा करने जाया करते थे और धीरे-धीरे उनकी योगा में रुचि बढ़ती चली गई. योगा के सफर को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल ने भी उनका काफी हौसला बढ़ाया. उन्होंने बताया कि नियमित रूप से योग करने से शरीर को निरोगी बनाया जा सकता है साथ ही पढ़ाई समेत अन्य कार्यों में ध्यान केंद्रित करना भी काफी आसान हो जाता है.

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का है सपना

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी ध्रुव की अच्छी खासी लोकप्रियता है. ध्रुव का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना और उनके साथ योगा करना है. जिस तरह से 11 साल की उम्र में नौनिहाल ने नए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि आगे आने वाले समय में ध्रुव देश का नाम दुनिया भर में रौशन करेंगे.

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. पूरी दुनिया इस जद्दोजहद में लगी हुई है कि किस तरह कोरोना वायरस से निजात पाई जा सके. कोरोना वायरस स्वच्छंद हवा में घूम रहा है, लेकिन अब आमजन इस प्रयास में लगा है कि किस तरह प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर निरोगी रहा जा सके. कोरोना काल में योगा की लोकप्रियता दुनिया भर में बढ़ती जा रही है. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योगा एक अहम भूमिका निभा रहा है. जिसके चलते दुनिया भर में लोग कोरोना के खतरे से बचने के लिए योगा करके अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे हैं. केवल बुजुर्ग और युवा ही नहीं बल्कि छोटे बच्चे भी योगा को अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट



लोगों को किया योगा करने के लिए प्रेरित

14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बाल दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने 11 साल के लड़के बात की, जो योगा के माध्यम से अपना ही नहीं बल्कि अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम दुनिया भर में रौशन तो कर ही रहा है, साथ ही लोगों को योग करने के लिए प्रेरित भी कर रहा है.

11 year old dhruv won a gold medal in athletic yoga at the Yoga State Championship
ध्रुव को मिले दर्जनों पुरस्कार

चार सालों में बनाई अपनी अलग पहचान

गाजियाबाद के वसुंधरा में रहने वाले 11 साल के ध्रुव शर्मा बीते 5 वर्षों से योगा कर रहे हैं. कक्षा 5 में पढ़ने वाले ध्रुव शर्मा ने योगा के दम पर अपनी दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई है. ध्रुव अपनी योगा का लोहा दुनिया भर में मनवा चुके हैं. जिसके लिए उन्हें दर्जनों पुरस्कारों से नवाजा गया है. पिछले 4 सालों में ध्रुव ने अपना अलग नाम बनाया है.

11 year old dhruv won a gold medal in athletic yoga at the Yoga State Championship
योग करते हुए ध्रुव

एथलेटिक योगा में हासिल किया गोल्ड मेडल

साल 2017 के जून में ध्रुव कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत श्रीलंका गए थे. श्रीलंका में उन्हें भारत के सहायक उच्चायुक्त ने सरकार की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया था. सितंबर 2019 में एल एन पब्लिक स्कूल हापुड़ में आयोजित हुई. योगा स्टेट चैंपियनशिप में ध्रुव ने एथलेटिक योगा में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

नानी से मिली योगा करने की प्रेरणा

ध्रुव बताते हैं कि योगा करने की प्रेरणा उन्हें उनकी नानी से मिली. हर सुबह अपनी नानी के साथ नजदीकी पार्क में योगा करने जाया करते थे और धीरे-धीरे उनकी योगा में रुचि बढ़ती चली गई. योगा के सफर को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल ने भी उनका काफी हौसला बढ़ाया. उन्होंने बताया कि नियमित रूप से योग करने से शरीर को निरोगी बनाया जा सकता है साथ ही पढ़ाई समेत अन्य कार्यों में ध्यान केंद्रित करना भी काफी आसान हो जाता है.

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का है सपना

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी ध्रुव की अच्छी खासी लोकप्रियता है. ध्रुव का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना और उनके साथ योगा करना है. जिस तरह से 11 साल की उम्र में नौनिहाल ने नए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि आगे आने वाले समय में ध्रुव देश का नाम दुनिया भर में रौशन करेंगे.

Last Updated : Nov 14, 2020, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.