नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के यूपी गेट पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और किसानों ने अब अपनी रणनीति में बदलाव किया है. रोजाना 11 किसान भूख हड़ताल पर बैठेंगे. किसानों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास किया है.
किसान नेता सरदार वीएम सिंह का कहना है कि हमने प्रधानमंत्री के मन की बात बहुत सुनी है, अब वक्त आ गया है कि प्रधानमंत्री को किसानों की मन की बात सुननी चाहिए. क्योंकि इतनी सर्दी में किसान महीने भर से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठा है. जिसकी वजह से अब रोजाना किसान भूख हड़ताल करेंगे और यह 11 किसान नहीं यह देश का वह किसान है, जो सबको रोटी देता है. वह किसान अब भूख हड़ताल पर बैठा है.
ये भी पढ़े:-यूपी गेट पर किसानों का आंदोलन जारी, टिकैत बोले-अन्नदाता अपना हक लेकर ही लौटेगा
दरअसल, किसान सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि किसान कमजोर नहीं है. किसान अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखने के लिए दिल्ली आया है और बिना अपनी मांगों को मनवाए दिल्ली से वापस नहीं लौट आएगा.