नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने पर 1000 से ज्यादा के चालान किये गये हैं. ये आंकड़ा सिर्फ शहरी क्षेत्र का है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि संकट की इस घड़ी में भी लापरवाह लोगों की कमी नहीं है. हालांकि इस बीच जिले का व्यापार मंडल एकजुट होकर लोगों को समझा रहा है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में अब तक 20 लाख को लगा टीका, 24 घण्टे में 1.04 लाख वैक्सीनेशन
ये भी पढ़ें:-कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीएम केजरीवाल ने बुलाई समीक्षा बैठक
व्यापार मंडल कर रहा समझाने का काम
व्यापारी गली मोहल्लों में जनजागृति अभियान चला रहे हैं. एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के विषय में लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं नाइट कर्फ्यू का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले के डीएम खुद मानते हैं कि अभी कुछ कमियां बची हुई हैं. जिन्हें व्यापार मंडल और अन्य संस्थाओं के साथ बैठक करके दूर किया जा रहा है.
![people got challan of not wearing masks in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-chalan-vis-dlc10020_12042021101217_1204f_1618202537_608.jpg)