नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है. महज 10 महीने के मासूम बच्चे की पानी से भरी बाल्टी में गिरकर मौत हो गई. मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच हुआ है. मासूम की मौत से परिवार का बुरा हाल है.
थोड़ी देर बाद बच्चे को बाल्टी में गिरा देख बच्चे के परिवार में अफरा-तफरी मच गई. बच्चे को परिजन ने तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे और डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाड़ा इलाके की है. हालांकि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है. बच्चे के पिता अक्षय कौशिक एक मीडियाकर्मी हैं. परिवार में पत्नी, चार साल की बेटी और 10 माह का मृत बेटा कान्हा ही था जो अब इस दुनिया में नहीं है.