नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में कुछ युवकों ने पेपेर देकर आ रही छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद कार सवार आरोपी फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
मृतक लड़की के पिता ने कहा कि पहले भी उन युवकों ने लड़की को परेशान किया था. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने पुलिस में दर्ज करवाई थी. उस रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. शायद यही वजह थी कि आरोपियों ने अब उनकी लड़की को मौत के घाट उतार दिया.
लड़की के पिता ने कहा कि पहले तो आरोपियों ने लड़की को कार में खींचने की कोशिश की. जब वो इसमें कामयाब नहीं हुए तब आरोपियों ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. छात्रा बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी. जैसे ही वो पेपर देकर कॉलेज से बाहर आई. तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे कार में बैठाने की कोशिश की.
जब बदमाश इसमें कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने छात्रा को गोली मार दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के खंगाला जा रहा है. पुलिस ने मौके से कट्टा भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंच जाएगा.