नई दिल्ली/फरीदाबाद: सेक्टर-58 की एक कंपनी में मजदूर की छत से गिरकर मौत हो गई. जिसकी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. कर्मचारी तीसरी मंजिल से गिरता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ है. वहीं परिजनों ने हत्या का आशंका जताई है.
सीसीटीवी में कर्मचारी तीसरी मंजिल से गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. कर्मचारी के गिरते ही आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.