नई दिल्ली/फरीदाबाद: फरीदाबाद में अपने आप को बीजेपी नेता बताने वाले एक शख्स पर एक महिला ने मारपीट और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता उसे दूसरों के साथ हमबिस्तर होने के लिए बोलता था और बात नहीं मानने पर उसके साथ मारपीट करता था. इससे तंग होकर पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
कथित बीजेपी नेता द्वारा महिला और उसकी बेटी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहा शख्स का नाम अशोक गोयल है और ये अपने आपको बीजेपी नेता बताता है.
छेड़छाड़ से परेशान होकर पीड़िता ने की थी आत्महत्या की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि वो आरोपी अशोक गोयल के यहां काम करती है. आरोपी पिछले छह महीने से उसके और उसके बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. इसके चलते उसकी बेटी ने ब्लेड से नश काट कर आत्महत्या करने की भी कोशिश की. पीड़िता ने बताया कि अशोक गोयल उसे दूसरे लोगों के साथ हमबिस्तर होने को कहता था.
ये भी पढ़ें:BLK हॉस्पिटल में 24 घंटे लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन
मंत्रियों की धमकी देकर करता था छेड़छाड़
वहीं पीड़िता की बेटी ने बताया कि आरोपी उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करता है और मना करने पर लाठी-डंडों से पिटाई भी करता है. आरोपी उसे धमकी देता था कि उसकी पहचान बड़े-बड़े मंत्रियों से है. फरीदाबाद में उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत किया मामला दर्ज
जिससे तंग आकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.