ETV Bharat / city

पानी-पानी हुई होडल सब्जी मंडी, प्रशासन के दावों की खुली पोल - palwal monsoon rain

पलवल में मानसून की बारिश से जलभराव की समस्या हो गई है. पूरा होडल शहर पानी-पानी हो गया है. सड़कों और गलियों में लबालब पानी भरा है, लेकिन ना तो कोई नेता यहां आ रहा है और ना कोई अधिकारी समस्या का समाधान कर रहा है.

water logging in hodal city palwal after rain
पानी-पानी हुई होडल सब्जी मंडी, प्रशासन के दावों की खुली पोल
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:42 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में बीती रात बरसात हुई और इस बरसात ने होडल नगर परिषद के दावों और वादों की पोल खोलकर रख दी. बरसात के पानी के कारण सड़कों और गलियों में पानी लबालब भर गया है. नगर परिषद लाख दावे करे, लेकिन बीती रात हुई बरसात ने मार्केट कमेटी और नगर परिषद के दावों की पोल खोल दी है.

पानी-पानी हुई होडल सब्जी मंडी, प्रशासन के दावों की खुली पोल

बरसात के कारण होडल सब्जी मंडी जलमग्न हो गई, तो वहीं पूरे शहर में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. जहां देखो वहीं पानी ही पानी नजर आ रहा है और पानी में वाहन फंसे हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक ये बरसात किसानों के लिए वरदान सबित हुई, तो वहीं एक आम लोगों के लिए ये बारिश आफत बनकर आई है.

सब्जी मंडी के प्रधान रमेश चंद ने बताया की आज जो होडल शहर के हालात हैं उसके लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है. अगर समय रहते बरसात के मौसम से पहले पानी निकासी के इंतजाम किए होते तो आज लोगों को इतनी परेशानी नहीं होती.

एक दुकानदार ने बताया की यहां जो सिवरेज डाले गए थे वो बहुत छोटे थे और वो अब जाम पड़े हैं. सीवरेज बड़े डालने चाहिए थे. उन्होंने बताया कि अगर समय रहते नालियों की सफाई करवाई गई होती, तो होडल की हालत आज ऐसी ना होती.

स्थानीय लोगों का यही कहना है कि कोई भी अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं है. बारिश से पहले सिर्फ दावे किए जाते हैं, जो बरसात के पानी के साथ हर साल बह जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें जलभराव की इस समस्या का समाधान चाहिए. अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन कब नींद से उठेगा और लोगों की समस्याओं का समाधान करेगा.

नई दिल्ली/पलवल: जिले में बीती रात बरसात हुई और इस बरसात ने होडल नगर परिषद के दावों और वादों की पोल खोलकर रख दी. बरसात के पानी के कारण सड़कों और गलियों में पानी लबालब भर गया है. नगर परिषद लाख दावे करे, लेकिन बीती रात हुई बरसात ने मार्केट कमेटी और नगर परिषद के दावों की पोल खोल दी है.

पानी-पानी हुई होडल सब्जी मंडी, प्रशासन के दावों की खुली पोल

बरसात के कारण होडल सब्जी मंडी जलमग्न हो गई, तो वहीं पूरे शहर में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. जहां देखो वहीं पानी ही पानी नजर आ रहा है और पानी में वाहन फंसे हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक ये बरसात किसानों के लिए वरदान सबित हुई, तो वहीं एक आम लोगों के लिए ये बारिश आफत बनकर आई है.

सब्जी मंडी के प्रधान रमेश चंद ने बताया की आज जो होडल शहर के हालात हैं उसके लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है. अगर समय रहते बरसात के मौसम से पहले पानी निकासी के इंतजाम किए होते तो आज लोगों को इतनी परेशानी नहीं होती.

एक दुकानदार ने बताया की यहां जो सिवरेज डाले गए थे वो बहुत छोटे थे और वो अब जाम पड़े हैं. सीवरेज बड़े डालने चाहिए थे. उन्होंने बताया कि अगर समय रहते नालियों की सफाई करवाई गई होती, तो होडल की हालत आज ऐसी ना होती.

स्थानीय लोगों का यही कहना है कि कोई भी अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं है. बारिश से पहले सिर्फ दावे किए जाते हैं, जो बरसात के पानी के साथ हर साल बह जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें जलभराव की इस समस्या का समाधान चाहिए. अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन कब नींद से उठेगा और लोगों की समस्याओं का समाधान करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.