नई दिल्ली/पलवल: होडल की सब्जी मंडी में जमकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सब्जी मंडी में आम दिनों की तरह लोगों को भीड़ लगी रहती है. मंडी के अंदर सोशल डिस्टेंस दूर-दूर तक नजर नहीं आता है. यहां तक कि लोगों के मुंह पर ना तो मास्क दिखाई दे रहे हैं और ना ही कहीं पर सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है.
मार्केट कमेटी के अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है. मंडी में सब्जी खरीदने आए लोगों ने भी माना कि मंडी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बता दें कि पलवल जिले को रेड जोन घोषित किया हुआ है लेकिन उसके बाद भी यहां लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है.
भीड़ के अलावा मंडी के अंदर कहीं पर भी सोशल डिस्टेंट दिखाई नहीं दे रहा है. मंडी के अंदर कहीं पर भी प्रशासन का कोई कर्मचारी या अधिकारी नजर नहीं आता है. मंडी में सब्जी लेने आए लोगों ने कहा कि मंडी में लॉक डाउन का पालन नहीं किया जा रहा है.
लोगों ने कहा कि जिले को रेड जोन किया हुआ है और उसके बाद भी इसको कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है. मंडी के सुपरवाइजर राजबीर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह भीड़ इधर उधर से आ जाती, वह भीड़ को नहीं आने देते है.
जिला पलवल में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन उसके बाद भी प्रशासन गंभीर नहीं है. हरियाणा सरकार का कहना है कि लॉक डाउन बढ़ने के बाद अब सख्ती और बढ़ेगी तो अब देखना यह होगा कि क्या पलवल प्रशासन मंडी में हो रही भीड़ को गंभीरता से लेगा या नहीं.