नई दिल्ली/पलवल: जिले के हसनपुर थान क्षेत्र में मिट्टी से भरे डंपर ने सड़क के किनारे खड़े दो बच्चों को कुचल दिया. जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजन की शिकायत पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी हरिओम ने बताया कि गांव कुशक निवासी राजेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीती देर शाम वो अपने पड़ोसी के साथ बाइक पर सवार होकर आकाश भट्टे पर ईंट लेने के लिए जा रहे थे. वहीं सड़क के किनारे उनके बुआ का लड़का जतिन व उसका साथी आशिक खड़े थे. जिनको देख उसने बाइक रोक ली और जतिन से बातचीत करने लगा. उसी दौरान मिट्टी से भरा डंपर आया और उसके बुआ के लड़के जतिन व आशिक को टक्कर मार दी.
टक्कर लगने से मौके पर ही आशिक व जतिन की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर डंपर को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद के शव परिजनों के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि, मृतक 16 वर्षीय जतिन अपनी मां सोनू का एकलौता पुत्र था और सोनू का करीब 3 साल पहले किसी बात को लेकर उसके पति से तलाक हो गया. जिसके बाद वो अपने इकलौते पुत्र जतिन को अपना सहारा समझकर अपना जीवन व्यतित कर रही थी, लेकिन इस दर्दनाक हादसे में उस मां से उसकी आंखो का तारा व सहारा भी छीन गया.