ETV Bharat / city

नूंह: घर में घुसकर गन प्वाइंट पर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार - nuh news

नूंह के पिनगवां में गन प्वाइंट पर लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की चेन और अंगूठी भी बरामद कर लिए हैं.

three arrested in accused of Gold chain and ring looted at gunpoint in nuh
नूंह पिनगवां गन प्वाइंट लूट
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले के पिनगवां से बंदूक के दम पर लूट का मामला सामने आया है, जहां घर में अज्ञात बदमाशों ने गन प्वाइंट पर सोने की चेन और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. इस मामले में तीन बदमाश बताए जा रहे हैं.

इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा उनके पास से सोने की चेन, अंगूठी और लोकिट बरामद कर ली है. बता दे कि पुलिस ने वारदात के बाद ही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी.

16 जुलाई की वारदात

प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि पिनगवां वार्ड नंबर 7 निवासी अनीता देवी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 16 जुलाई की दोपहर कुछ अज्ञात लोग अचानक घर में घुस गए. उन्होंने आते ही परिवार के लोगों को अवैध हथियार दिखाकर लूट शुरू कर दी. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने गले से सोने की चेन और अन्य सामान को चुरा कर ले गए थे.

सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की. एक आरोपी साहिल निवासी झिमरावट को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अन्य दो आरोपियों को छंगा निवासी बंदरबास और चीकू नाम के आरोपी की तलाश थी. उन्हें भी पुलिस ने तलाश कर गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली/नूंह: जिले के पिनगवां से बंदूक के दम पर लूट का मामला सामने आया है, जहां घर में अज्ञात बदमाशों ने गन प्वाइंट पर सोने की चेन और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. इस मामले में तीन बदमाश बताए जा रहे हैं.

इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा उनके पास से सोने की चेन, अंगूठी और लोकिट बरामद कर ली है. बता दे कि पुलिस ने वारदात के बाद ही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी.

16 जुलाई की वारदात

प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि पिनगवां वार्ड नंबर 7 निवासी अनीता देवी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 16 जुलाई की दोपहर कुछ अज्ञात लोग अचानक घर में घुस गए. उन्होंने आते ही परिवार के लोगों को अवैध हथियार दिखाकर लूट शुरू कर दी. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने गले से सोने की चेन और अन्य सामान को चुरा कर ले गए थे.

सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की. एक आरोपी साहिल निवासी झिमरावट को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अन्य दो आरोपियों को छंगा निवासी बंदरबास और चीकू नाम के आरोपी की तलाश थी. उन्हें भी पुलिस ने तलाश कर गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.