ETV Bharat / city

नूंह: पिछले 24 घंटे में दो स्वास्थ्यकर्मी समेत कुल 13 लोग मिले कोरोना संक्रमित

नूंह में बुधवार से गुरुवार के बीच करीब 13 नए कोरोना मरीजों के मामले सामने आ गए हैं. वहीं आज 11 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

corona positive people found in nuh
corona positive people found in nuh
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 1:04 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले में पिछले 24 घंटे में 13 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. जिले में जो नए केस आए हैं. अधिकतर संक्रमित मरीज पॉजिटिव लोगों के कांटेक्ट में आने से पॉजिटिव हुए हैं. गुरुवार को नए केस घासेड़ा, पल्ला, नल्हड़ मेडिकल कॉलेज का जूनियर डॉक्टर, पुनहाना, ऊंटका, झामुवास जैसे गांवों में मिले हैं. गुरुवार को 11 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

बुधवार शाम को जारी किए गए बुलेटिन में 7 नए मरीज तथा गुरुवार को सुबह जारी किए गए बुलेटिन में 6 मरीज सामने आए हैं. नए मरीजों के कांटेक्ट खंगालने में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई है. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है.

पिछले 24 घंटे में दो स्वास्थ्यकर्मी समेत कुल 13 लोग मिले कोरोना संक्रमित

जिले में 9 हजार से ज्यादा लोग सर्विलांस पर

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 9 हजार 787 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 8 हजार 554 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 1233 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 8 हजार 776 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे.

203 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज

जिनमें से 8337 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 269 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 203 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 65 एक्टिव केस है. अभी 144 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.

प्रदेश में अब तक 282 मरीजों की मौत

प्रदेश में अब तक 282 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से तीन मरीजों की मौत बुधवार को हुई है. जिनमें से दो फरीदाबाद और एक मौत अंबाला में हुई है. प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा मरीजों की मौत गुरुग्राम में हुई है. गुरुग्राम में अब तक 102 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 65 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 45 ऑक्सीजन सपोर्ट और 20 वेंटिलेटर पर हैं.

बता दें कि प्रदेश में अब तक 3 लाख 37 हजार 318 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 3 लाख 12 हजार 272 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 42 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट घटकर 74.39 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट 20 दिन हो गया है.

नई दिल्ली/नूंह: जिले में पिछले 24 घंटे में 13 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. जिले में जो नए केस आए हैं. अधिकतर संक्रमित मरीज पॉजिटिव लोगों के कांटेक्ट में आने से पॉजिटिव हुए हैं. गुरुवार को नए केस घासेड़ा, पल्ला, नल्हड़ मेडिकल कॉलेज का जूनियर डॉक्टर, पुनहाना, ऊंटका, झामुवास जैसे गांवों में मिले हैं. गुरुवार को 11 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

बुधवार शाम को जारी किए गए बुलेटिन में 7 नए मरीज तथा गुरुवार को सुबह जारी किए गए बुलेटिन में 6 मरीज सामने आए हैं. नए मरीजों के कांटेक्ट खंगालने में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई है. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है.

पिछले 24 घंटे में दो स्वास्थ्यकर्मी समेत कुल 13 लोग मिले कोरोना संक्रमित

जिले में 9 हजार से ज्यादा लोग सर्विलांस पर

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 9 हजार 787 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 8 हजार 554 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 1233 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 8 हजार 776 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे.

203 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज

जिनमें से 8337 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 269 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 203 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 65 एक्टिव केस है. अभी 144 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.

प्रदेश में अब तक 282 मरीजों की मौत

प्रदेश में अब तक 282 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से तीन मरीजों की मौत बुधवार को हुई है. जिनमें से दो फरीदाबाद और एक मौत अंबाला में हुई है. प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा मरीजों की मौत गुरुग्राम में हुई है. गुरुग्राम में अब तक 102 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 65 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 45 ऑक्सीजन सपोर्ट और 20 वेंटिलेटर पर हैं.

बता दें कि प्रदेश में अब तक 3 लाख 37 हजार 318 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 3 लाख 12 हजार 272 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 42 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट घटकर 74.39 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट 20 दिन हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.