नई दिल्ली/पलवल: जिले में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं. चोर कहीं ना कहीं दुकानों को, घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. बीती रात चोरों ने गांव सौंध में एक परचून की दुकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने दुकान का शटर और ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान व नकदी की चोरी कर ले गए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: 'आप' का GNCTD एक्ट का विरोध करना ठीक नहीं: बीजेपी
मुड़कटी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि पलवल जिले के गांव सौंध में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक परचून की दुकान का शटर और ताला तोड़कर दुकान में रखे सामान और नगदी को चुरा ले गए. इतना ही नहीं चोर दुकान में लगे इनवर्टर और बैटरी को भी चुरा ले गए.
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा चुनाव: शिरोमणि अकाली दल ने बादल गुट पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने बताया कि पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पहले भी उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई चोरी की वारदात हुई हैं. जिनको उन्होंने उजागर करके आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उन्होंने कहा कि इस चोरी को भी वो जल्द से जल्द उजागर करेंगे और चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.