नई दिल्ली/फरीदाबाद: राजधानी से सटे फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला लगा हुआ है. इसका आयोजन 1 फरवरी से 16 फरवरी तक होना है. इस ऐतिहासिक मेले में वीकेंड के दिन भारी संख्या में लोग लुफ्त उठाने पंहुचे. साथ ही खूब मौज-मस्ती कर मेले का आनंद लिया.
क्या-क्या खरीद सकते हैं
बता दें की सूरजकंड मेले में घर के लिए फर्निशिंग और सजावट के सामान, लकड़ी से बने घरेलू सामान, मधुबनी पेंटिंग, बांस की पेंटिंग, कश्मीरी वस्तुएं और कई जगहों की बनी कालीन, लैंप, चमड़े और कागज के दीवार पर लटकने वाले सामान, रसोई के बर्तन टेबलवेयर, हथकरघा और वस्त्र, शॉल, साड़ी, जैकेट, शर्दियों के कपडे, महिलाओं और बच्चों के कपड़े और अन्य सामान खरीद सकते है.
आप सूरजकुंड मेला अगर जायें तो थक जाने के बाद यहां के खाना जरूर खाये. भारत के हर राज्य की डिश वहां आपको मिलेगी. हरियाणां का जलेबा, लखनऊ का रोगन जोश, पंजाब का कढ़ी चावल,राजस्थान के गट्टे तकरीबन हर तरह का खाना आपको मिल जायेगा.
संगीत मन मोह लेगा
इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर राज्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम, हिमाचल का फोक कल्चर शास्त्रीय संगीत प्रदर्शन, कविता पाठ ऐसे कई और भी कई तरह के कार्यक्रमों का आनंद ले सकते है.