ETV Bharat / city

सूरजकुंड मेला: वीकेंड के दिन लगा लोगों का जमावड़ा, खूब हुई मौज-मस्ती

आप सूरजकुंड मेला अगर जायें तो थक जाने के बाद यहां के खाना जरूर खाये. भारत के हर राज्य की डिश वहां आपको मिलेगी. हरियाणां का जलेबा, लखनऊ का रोगन जोश, पंजाब का कढ़ी चावल,राजस्थान के गट्टे तकरीबन हर तरह का खाना आपको मिल जायेगा.

Surajkund Mela: lots of fun people in weekend
सूरजकुंड मेला
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:10 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: राजधानी से सटे फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला लगा हुआ है. इसका आयोजन 1 फरवरी से 16 फरवरी तक होना है. इस ऐतिहासिक मेले में वीकेंड के दिन भारी संख्या में लोग लुफ्त उठाने पंहुचे. साथ ही खूब मौज-मस्ती कर मेले का आनंद लिया.

सूरजकुंड मेला में वीकेंड के दिन लगा लोगों का जमावड़ा

क्या-क्या खरीद सकते हैं

बता दें की सूरजकंड मेले में घर के लिए फर्निशिंग और सजावट के सामान, लकड़ी से बने घरेलू सामान, मधुबनी पेंटिंग, बांस की पेंटिंग, कश्मीरी वस्तुएं और कई जगहों की बनी कालीन, लैंप, चमड़े और कागज के दीवार पर लटकने वाले सामान, रसोई के बर्तन टेबलवेयर, हथकरघा और वस्त्र, शॉल, साड़ी, जैकेट, शर्दियों के कपडे, महिलाओं और बच्चों के कपड़े और अन्य सामान खरीद सकते है.

आप सूरजकुंड मेला अगर जायें तो थक जाने के बाद यहां के खाना जरूर खाये. भारत के हर राज्य की डिश वहां आपको मिलेगी. हरियाणां का जलेबा, लखनऊ का रोगन जोश, पंजाब का कढ़ी चावल,राजस्थान के गट्टे तकरीबन हर तरह का खाना आपको मिल जायेगा.

संगीत मन मोह लेगा

इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर राज्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम, हिमाचल का फोक कल्चर शास्त्रीय संगीत प्रदर्शन, कविता पाठ ऐसे कई और भी कई तरह के कार्यक्रमों का आनंद ले सकते है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: राजधानी से सटे फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला लगा हुआ है. इसका आयोजन 1 फरवरी से 16 फरवरी तक होना है. इस ऐतिहासिक मेले में वीकेंड के दिन भारी संख्या में लोग लुफ्त उठाने पंहुचे. साथ ही खूब मौज-मस्ती कर मेले का आनंद लिया.

सूरजकुंड मेला में वीकेंड के दिन लगा लोगों का जमावड़ा

क्या-क्या खरीद सकते हैं

बता दें की सूरजकंड मेले में घर के लिए फर्निशिंग और सजावट के सामान, लकड़ी से बने घरेलू सामान, मधुबनी पेंटिंग, बांस की पेंटिंग, कश्मीरी वस्तुएं और कई जगहों की बनी कालीन, लैंप, चमड़े और कागज के दीवार पर लटकने वाले सामान, रसोई के बर्तन टेबलवेयर, हथकरघा और वस्त्र, शॉल, साड़ी, जैकेट, शर्दियों के कपडे, महिलाओं और बच्चों के कपड़े और अन्य सामान खरीद सकते है.

आप सूरजकुंड मेला अगर जायें तो थक जाने के बाद यहां के खाना जरूर खाये. भारत के हर राज्य की डिश वहां आपको मिलेगी. हरियाणां का जलेबा, लखनऊ का रोगन जोश, पंजाब का कढ़ी चावल,राजस्थान के गट्टे तकरीबन हर तरह का खाना आपको मिल जायेगा.

संगीत मन मोह लेगा

इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर राज्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम, हिमाचल का फोक कल्चर शास्त्रीय संगीत प्रदर्शन, कविता पाठ ऐसे कई और भी कई तरह के कार्यक्रमों का आनंद ले सकते है.

Intro:दिल्ली एनसीआर में सूरज कुंड का मेला लगा हुआ है. इसका आयोजन 1 फरवरी से 16 फरवरी तक होना है. इस ऐतिहासिक मेले में वीकेंड के दिन भारी संख्या में लोग लुफ्त उठाने पंहुचे.
Body:दिल्ली एनसीआर- लेकवुड सिटी, सूरजकुंड, फरीदाबाद में ऐतिहासिक मेला लगा हुआ है. इस मेले में दूर-दूर से लोग लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं. रविवार यानी वीकेंड के भारी संख्या में लोगों ने इस मेले में शिरकत की. साथ ही खूब मौज-मस्ती कर आनंद लिया.
Conclusion:क्या-क्या खरीद सकते हैं
घर के लिए फर्निशिंग और सजावट के सामान, लकड़ी से बने घरेलू सामान, मधुबनी पेंटिंग, बांस की पेंटिंग, कश्मीरी वस्तुएं, अफ़ग़ानिस्तान और कई जगहों की बनी कालीन, लैंप, चमड़े और कागज के दीवार पर लटकने वाले सामान, रसोई के बर्तन टेबलवेयर हथकरघा और वस्त्र, शॉल, साड़ी, जैकेट, शर्दियों के कपडे, महिलाओं और बच्चों के कपड़े आदि.

खाने का आनंद ले
आप सूरजकुंड मेला अगर जायें तो थक जाने के बाद ख़ाना जरूर खायें. भारत के हर राज़्य की डिश वहां आपको मिलेगी. हरियाणां का जलेबा, लखनऊ का रोगन जोश, पंजाब का कढ़ी चावल,राजस्थान के गट्टे तकरीबन हर तरह का खाना आपको मिल जायेगा.

संगीत मन मोह लेगा
इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर राज्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम, हिमाचल का फॉक कल्चर शास्त्रीय संगीत प्रदर्शन, कविता पाठ ऐसे कई और भी कई कार्यक्रमों का आनंद ले सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.