फरीदाबाद: जिले के सूरजकुंड में 1 से 16 फरवरी तक आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन एक फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. उदघाटन समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य करेंगे.
इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, उज्बेकिस्तान दूतावास के राजदूत फरहाद आरजिएव भी उपस्थित रहेंगे. पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इस बार जहां मेले में पार्टनर-कंट्री उज्बेकिस्तान होगा. वहीं थीम-स्टेट के रूप में हिमाचल प्रदेश हिस्सा लेगा.
जानें कितने देश लेंगे हिस्सा
30 से अधिक देश इस मेले का हिस्सा होंगे. जिसमें उज्बेकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, उजबेकिस्तान, किर्गिस्तान, ट्यूनीशिया, जिम्बाब्वे, बुरूंडी, सेनेगल, जाम्बिया, कोमोरोस, तुर्की, मिस्र, सीरिया, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, अर्जेंटीना, नाइजीरिया, ताजिकिस्तान, बांग्लादेश, लेबनान, घाना, सेशेल्स, इथियोपिया, मोरक्को, फिलिस्तीन, भूटान, युगांडा, आर्मेनिया, मालदीव, सूडान, केन्या और लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो भी शामिल हैं.
हिमाचल प्रदेश होगा थीम-स्टेट
थीम-स्टेट हिमाचल प्रदेश इस मेले में विभिन्न शिल्प और हस्तशिल्प के माध्यम से अपनी अनूठी संस्कृति और समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करेगा. हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों कलाकार विभिन्न लोक कलाओं और नृत्यों का प्रदर्शन करेंगे. पारंपरिक नृत्यों और कला रूपों से लेकर व्यंजनों तक इस साल के मेले का मुख्य आकर्षण होंगे.
ये भी पढ़े-नेता प्रतिपक्ष के वार पर डिप्टी सीएम का पलटवार, बोले- 10 साल के कार्यकाल में नहीं सुनी जनता की