नई दिल्ली/पलवल: जिले में आवारा पशुओं की वजह से लोग काफी परेशान है. यहां आवारा पशु भी कूड़े के ढेरों में रहने को मजबूर है और कचरा खा रही है. आवारा पशु जिसमें ज्यादातर गाय ही है वे कूड़े के ढेर से पॉलिथीन खा रही है, जिसके चलते ये गाय बीमार हो रही है.
इन सबके बावजूद किसी का भी इस तरफ ध्यान नहीं है. शहर के लोगों ने बताया कि आवारा पशुओं की वजह से सड़क दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है. रोजाना ये आवारा पशु शहर में इधर-उधर घूमती है जिस वजह से दुर्घटना हो रही है.
ये भी पढ़ें- सड़क पर घूम रहे आवारा पशु, क्या ऐसे बनेगा फरीदाबाद स्मार्ट सिटी?
इन आवारा पशुओं की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है और कई लोग इन पशुओं की टक्कर से घायल भी हुए है. जब ये पशु सड़क पर डेरा जमा लेते हैं तो लंबा जाम लग जाता है. ये पशु सड़क पर तो होते ही हैं इसके साथ ये पशु गली मोहल्ले में भी अपना कब्जा कर लेते हैं. जिसकी वजह से बच्चों से लेकर बुजुर्ग घर से बाहर निकलने में डरते हैं. अब ऐसे में इस समस्या हल कौन करेगा.