ETV Bharat / city

पलवल: सफेद चने से भरा चोरी हुआ ट्रक बरामद, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:16 PM IST

पलवल के हथीन क्षेत्र से सफेद चना से भरा चोरी हुआ ट्रक को पुलिस ने से बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Stolen truck full of white gram recovered from palwal
पलवल: सफेद चने से भरा चोरी हुआ ट्रक बरामद, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

नई दिल्ली/पलवल: जिले के हथीन में देर रात सफेद चने से भरे एक ट्रक चोरी गया था. पुलिस ने चोरी ट्रक को मलाई-उटावड़ मार्ग से बरमाद कर लिया, लेकिन ट्रक से करीब आधे सफेद चने गायब है. पुलिस आरोपी चोरों की तलाश में जुट गई है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि हथीन थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि ट्रक मालिक हरजीत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ट्रक पर गांव स्वामीका निवासी युवक बतौर चालक था. चालक मध्यप्रदेश से ट्रक में 20 टन सफेद चना भरकर दिल्ली के लिए चला था. रात के समय चालक ने ट्रक को अपने गांव में खड़ा कर दिया.

देर रात के समय ही कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रक को वहां से चोरी कर ले गया. अगले दिन पुलिस को सूचना दी गई. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर गहनता से जांच की गई और ट्रक को मलाई-उटावड़ मार्ग पर लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया.

पीड़ित ट्रक मालिक हरजीत ने बताया कि उसका ट्रक ड्राइवर रात को गाड़ी रोड पर खड़ी करके सो रहा था. जब ड्राइवर सुबह उठा तो ट्रक रोड पर नहीं था. तभी उसने मालिक को फोन लगाया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

पीड़ित के अनुसार ट्रक से 352 चने से भरे बैग बरामद हुए और कुछ चने के बैग ट्रक से गायब है. वहीं पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और ट्रक की तलाश की. ट्रक तो मिल गए हैं, लेकिन आरोपियों की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

नई दिल्ली/पलवल: जिले के हथीन में देर रात सफेद चने से भरे एक ट्रक चोरी गया था. पुलिस ने चोरी ट्रक को मलाई-उटावड़ मार्ग से बरमाद कर लिया, लेकिन ट्रक से करीब आधे सफेद चने गायब है. पुलिस आरोपी चोरों की तलाश में जुट गई है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि हथीन थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि ट्रक मालिक हरजीत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ट्रक पर गांव स्वामीका निवासी युवक बतौर चालक था. चालक मध्यप्रदेश से ट्रक में 20 टन सफेद चना भरकर दिल्ली के लिए चला था. रात के समय चालक ने ट्रक को अपने गांव में खड़ा कर दिया.

देर रात के समय ही कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रक को वहां से चोरी कर ले गया. अगले दिन पुलिस को सूचना दी गई. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर गहनता से जांच की गई और ट्रक को मलाई-उटावड़ मार्ग पर लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया.

पीड़ित ट्रक मालिक हरजीत ने बताया कि उसका ट्रक ड्राइवर रात को गाड़ी रोड पर खड़ी करके सो रहा था. जब ड्राइवर सुबह उठा तो ट्रक रोड पर नहीं था. तभी उसने मालिक को फोन लगाया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

पीड़ित के अनुसार ट्रक से 352 चने से भरे बैग बरामद हुए और कुछ चने के बैग ट्रक से गायब है. वहीं पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और ट्रक की तलाश की. ट्रक तो मिल गए हैं, लेकिन आरोपियों की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.