नई दिल्ली/पलवल: जिले में हत्या का ऐसा मामला आया जो बेटे नाम के रिश्ते को शर्मसार कर देगा. मामला पलवल के मानपुर गांव का है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. एक कलयुगी पुत्र ने पिता की गोली मारकर हत्या की है. मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक पिता के दुसरे पुत्र की शिकायत पर आरोपी पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि पलवल में एक पुत्र ने पिता पुत्र के पवित्र रिश्ते को उस समय तार-तार कर दिया जब एक पुत्र ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. जांच अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि गांव मानपुर निवासी पवन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता करतार सिंह और भाई अमीत कुमार शराब के आदी थे. दोनों का शराब के नशे में अक्सर झगड़ा होता रहता था.
बीते 28 सिंतबर की रात 12 बजे पिता करतार सिंह घर पर ही मौजूद था. उसी दौरान आरोपी बेटा शराब के नशे में धुत आया और पिता करतार सिंह के साथ झगड़ा करने लगा. इसी दौरान उसने पिता करतार सिंह की छाती में गोली मार दी. गोली लगने से पिता करतार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी अमीत कुमार मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने दूससे बेटे की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पलवल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी बेटे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.