ETV Bharat / city

लॉकडाउन: फरीदाबाद में गरीबों का पेट भर रही सामाजिक संस्थाएं - latest lockdown news haryana

फरीदाबाद में लॉकडाउन के दौरान गरीबों की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं. प्रशासन के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन बांटा जा रहा है. फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल ने बताया कि इस आपदा के समय सामाजिक संस्थाएं मानवता की मिसाल पेश कर रही हैं.

Social organization helping poor people in Faridabad during lockdown
फरीदाबाद में गरीब का पेट भर रही सामाजिक संस्थाएं फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 5:31 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान गरीब, अमीर सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रोज कमाने खाने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. वहीं इस आपदा के दौरान फरीदाबाद से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है.

शहर के सभी 40 वार्डों में अधिकारियों, पार्षदों, वॉलिंटियर के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन के पैकेट वितरित किये जा रहें हैं. साथ ही प्रशासन द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री भी वितरित की जा रही है. जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल और मसाले शामिल हैं.

फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल ने बताया कि रेडक्रास द्वारा अभी तक 19 हजार 500 फूड पैकेट्स गरीब लोगों में वितरित किए गए हैं.साथ ही एनजीओ की ओर से अभी तक 4 लाख 77 हजार 480 पैकेट्स भोजन वितरित किए गए हैं. साथ ही 11 हजार 596 परिवारों को राशन दिया गया है.

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कारगर योजना तैयार की जा रही हैं. जिससे सभी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला में बनाए गए रिलीफ सेंटरों में 223 व्यक्ति ठहरे हुए हैं. जिन्हें सुबह का नाश्ता, दोपहर और शाम का भोजन दिया जा रहा है.

कोविड-19 के कोर्डिनेटर डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि सभी सामाजिक संगठन जिला प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंदों लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सेक्टर-15 स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा से 25 हजार पैकेट प्रतिदिन तैयार किए जाते हैं.

साथ ही सेक्टर-15 स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में 6 हजार पैकेट और जयशंकर सेवा समिति द्वरा 2 हजार 500 खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. एमपी सिंह ने बताया कि साईं धाम नहर पार 2 हजार पैकेट, मानव सेवा समिति 500, सेक्टर-18 की आरडब्ल्यूए एक हजार तथा अन्य कई सामजिक संस्थाएं प्रतिदिन करीब 12 हजार खाने के पैकेट उपलब्ध करवा रही हैं.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान गरीब, अमीर सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रोज कमाने खाने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. वहीं इस आपदा के दौरान फरीदाबाद से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है.

शहर के सभी 40 वार्डों में अधिकारियों, पार्षदों, वॉलिंटियर के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन के पैकेट वितरित किये जा रहें हैं. साथ ही प्रशासन द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री भी वितरित की जा रही है. जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल और मसाले शामिल हैं.

फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल ने बताया कि रेडक्रास द्वारा अभी तक 19 हजार 500 फूड पैकेट्स गरीब लोगों में वितरित किए गए हैं.साथ ही एनजीओ की ओर से अभी तक 4 लाख 77 हजार 480 पैकेट्स भोजन वितरित किए गए हैं. साथ ही 11 हजार 596 परिवारों को राशन दिया गया है.

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कारगर योजना तैयार की जा रही हैं. जिससे सभी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला में बनाए गए रिलीफ सेंटरों में 223 व्यक्ति ठहरे हुए हैं. जिन्हें सुबह का नाश्ता, दोपहर और शाम का भोजन दिया जा रहा है.

कोविड-19 के कोर्डिनेटर डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि सभी सामाजिक संगठन जिला प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंदों लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सेक्टर-15 स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा से 25 हजार पैकेट प्रतिदिन तैयार किए जाते हैं.

साथ ही सेक्टर-15 स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में 6 हजार पैकेट और जयशंकर सेवा समिति द्वरा 2 हजार 500 खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. एमपी सिंह ने बताया कि साईं धाम नहर पार 2 हजार पैकेट, मानव सेवा समिति 500, सेक्टर-18 की आरडब्ल्यूए एक हजार तथा अन्य कई सामजिक संस्थाएं प्रतिदिन करीब 12 हजार खाने के पैकेट उपलब्ध करवा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.