नई दिल्ली/पलवल: होडल थाना पुलिस ने दिल्ली निवासी एक महिला ने शौलाका गांव निवासी साजिद पर झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए शिकायत में महिला ने बताया कि साजिद 8 महीने से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. पुलिस ने महिला का मेडिकल चेकअप कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले के बारे में बताते हुए होडल थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने कहा कि एक दिल्ली की रहने वाली महिला ने शिकायत दी है कि शौलाका निवासी साजिद नाम का एक युवक ने उसके साथ रेप किया है. महिला ने दी शिकायत में बताया कि साजिद पेशे से ट्रक ड्राइवर है. उसने बताया कि साजिद ने उसके पास फोन किया और अपने झांसे में ले लिया. महिला ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि साजिद ने उसे दिल्ली सब्जी मंडी में बुलाया और उसके साथ संबंध बनाए.
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
पुलिस को दिए शिकायत में पीड़िता ने बताया कि शादी का झांसा देकर आरोपी उसे हैदराबाद ले गया. हैदराबाद में आरोपी ने आठ महीने तक उसे एक कमरे में रखा और दुष्कर्म करता रहा. लेकिन 23 मई को महिला को अकेले छोड़कर भाग गया. महिला ने फोन लगाने की कोशिश की. लेकिन उसका फोन नहीं लगा. उसके बाद एक ट्रक में बैठकर वह आरोपी के गांव गई. लेकिन वहां से उसे भगा दिया गया. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सरकारी वकील की मौजूदगी में पीड़िता के बयान दर्ज कराए हैं.
वहीं सरकारी वकील उर्मिला रावत ने बताया कि महिला पहले से ही शादीशुदा है और इसके दो बच्चे भी हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया है.