नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह के 162वें बलिदान दिवस पर शहीदी पार्क से दिल्ली के चांदनी चौक स्थित शहीदी मीनार तक शहीद सम्मान यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा का आयोजन राजा नाहर सिंह अभियान संस्था और राजा नाहर सिंह के वंशजों द्वारा किया जा रहा है. ये यात्रा 9 जनवरी को निकाली जाएगी.
9 जनवरी को राजा नाहर सिंह के वंशजों द्वारा निकाली जा रही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को इतिहास से परिचित कराना है. विशेष रूप से युवाओं को राजा नाहर सिंह के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में उनके द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान के बारे में परिचित कराना है.
1857 की क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान
1857 की क्रांति में राजा नाहर सिंह ने अपना योगदान दिया और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाई. इतिहास ने भले ही राजा नाहर सिंह को अपने पन्नों में जगह ना दी हो, लेकिन उनके वंशज इस यात्रा के माध्यम से राजा नाहर सिंह का जीवन परिचय सबके सामने लाना चाहते हैं.
उन्होंने बताया कि ये यात्रा शहीदी पार्क बल्लभगढ़ से 9 बजे शुरू होगी और अलग-अलग स्थानों से निकलती हुई दिल्ली के चांदनी चौक शहीद मीनार पहुंचेगी. जहां पर हवन कर इस यात्रा का समापन किया जाएगा.