ETV Bharat / city

पलवल में मिले कोरोना के 7 नए केस, जिले में कुल 110 मरीज हुए - palwal news

पलवल जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस अपनी रफ्तार बढ़ाने लगा है. शनिवार को यहां 7 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं.

seven new corona virus positive found in palwal
पलवल में मिले कोरोना के 7 नए केस
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 4:36 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को जिले से 7 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 103 से बढ़कर से 110 हो चुकी है. वहीं 50 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

पलवल में मिले कोरोना के 7 नए केस

मरीजों की कुल संख्या 110 हुई

जिला सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रहम दीप ने बताया कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव 60 लोग हैं. जिनको कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पलवल जिला सिविल सर्जन ब्रह्मदीप ने बताया कि जो लोग दिल्ली व फरीदाबाद या फिर कहीं बाहर से आ रहे हैं, उन पर नजर रखी जा रही है और उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

साथ-साथ उन लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं, जिनके संपर्क में बाहर से आने वाले लोग आ जाते हैं. पलवल में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 110 हो गई है. इसी के साथ ही 50 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्वास्थ्य विभाग लोगों से बार-बार ये ही अपील कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पलन करें. अति आवश्यक कार्य के लिए घरों से बाहर निकलें. बार-बार अपने हाथ को सैनिटाइज करते रहें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें. ताकि इस भयानक बीमारी पर जंग जीती जा सके.

नई दिल्ली/पलवल: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को जिले से 7 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 103 से बढ़कर से 110 हो चुकी है. वहीं 50 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

पलवल में मिले कोरोना के 7 नए केस

मरीजों की कुल संख्या 110 हुई

जिला सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रहम दीप ने बताया कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव 60 लोग हैं. जिनको कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पलवल जिला सिविल सर्जन ब्रह्मदीप ने बताया कि जो लोग दिल्ली व फरीदाबाद या फिर कहीं बाहर से आ रहे हैं, उन पर नजर रखी जा रही है और उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

साथ-साथ उन लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं, जिनके संपर्क में बाहर से आने वाले लोग आ जाते हैं. पलवल में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 110 हो गई है. इसी के साथ ही 50 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्वास्थ्य विभाग लोगों से बार-बार ये ही अपील कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पलन करें. अति आवश्यक कार्य के लिए घरों से बाहर निकलें. बार-बार अपने हाथ को सैनिटाइज करते रहें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें. ताकि इस भयानक बीमारी पर जंग जीती जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.