पलवल: प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत महिला खाताधारकों को मई माह के लिए 500 रुपए की राशि जारी कर दी गई है. इससे पहले अप्रैल माह के दौरान भी जिला में 1,14,995 महिला खाताधारकों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. उपायुक्त नरेश नरवाल ने पलवल जिले के समस्त बैंकों को अपनी शाखाओं, एटीएम एवं बीसी व सीएसपी लोकेशन पर सैनिटाइजर का उचित प्रबंध रखने के निर्देश दिए गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से ध्यान मे रखने के लिए कहा गया है.
खाताधारक सोशल डिस्टेंसिंग का रखे ध्यान
साथ ही सभी बैंकों को पर्याप्त नगदी का प्रबंध शाखा स्तर पर, एटीएम एवं बीसी व सीएसपी प्वाइंट पर प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं. बैंक खाताधारकों को भी सलाह दी गई है कि वे बैंक में सामाजिक दूरी भी बनाए रखें. इस दौरान खाताधारक एटीएम, बैंक मित्र तथा ग्राहक सुविधा केंद्र जैसी सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. सरकार के आदेशानुसार किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. बैंकों में भीड़ से बचने के लिए सरकार द्वारा जनधन खातों से पैसे निकालने का एक क्रम जारी किया गया है, जो खाते के अंतिम नंबरों के आधार पर है.
खाते के अंतिम अंक के अनुसार आएगा पैसा
जिला अग्रणी बैंक ओरंटियल बैंक ऑफ कॉमर्श के शाखा प्रबंधक शिब्बूभान ने बताया कि जिन महिला खाताधारकों के खाते के अंतिम नंबर 0 व 1 हैं, वो 4 मई को, खाता संख्या के अंतिम नंबर 2 व 3 वाले 5 मई को खाते में राशि का भुगतान किया जायेगा तथा जिनके अंतिम नंबर 4 व 5 वाले 6 मई को, अंतिम नंबर 6 व 7 वाले 8 मई को तथा अंतिम नंबर 8 व 9 वाले 11 मई को अपनी संबंधित बैंक शाखा या बैंक मित्र ग्राहक सुविधा केंद्र पर जाकर पैसे निकाल सकते हैं.
जरूरत पड़ने पर ही निकालें पैसा
उन्होंने खाता धारकों से अपील की कि सभी लाभार्थियों के खाते में सरकार की ओर से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार राशि भेजी जाएगी. लाभार्थी के खाते में जमा धन सुरक्षित है और आवश्यकता पड़ने पर रुपए की निकासी करें ताकि बैंकों में अनावश्यक भीड़ न हो और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस बना रहें.
महिला खाताधारकों ने की सरकार की सराहना
वहीं प्रधानमंत्री जनधन खाता धारक महिलाओं ने बताया कि उनके खाते में 500 रुपए की दूसरी किश्त जमा हो गई है. जिसकी सूचना उन्हें फोन पर मैसेज के माध्यम से पता चली है. पहले भी उनके खाते में 500 रुपए जमा हो गए थे और अब दूसरी बार भी उनके खाते में 500 रुपए जमा हो गए हैं जिन्हें निकलवाने के लिए बैंक में आए हैं. महिलाओं ने लॉकडाउन में सरकार द्वारा की गई मदद की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया.